Indian Idol 12: पवनदीप राजन को सेट के म्यूजिशियन से मिला खास तोहफा, गिरीश दा से यह गिफ्ट पाकर खुश हुए सिंगर

सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12)' अपने आने वाले वीकेंड के एपिसोड में ईद का शानदार जश्न लेकर आ रहा है. इस एपिसोड में पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) को सेट के म्यूजिशियन गिरीश दा एक बेहद ही शानदार तोहफा देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पवनदीप (Pawandeep Rajan) को मिला खास तोहफा
नई दिल्ली:

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) का मशहूर म्यूज़िक रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 12 (Indian Idol 12)' अपने इस वीकेंड के एपिसोड में ईद का शानदार जश्न लेकर आ रहा है. इस वीकेंड एक और खास मौका होगा. दरअसल, इस सीजन के 50 एपिसोड्स पूरे होने जा रहे हैं और इस मौके पर सभी कंटेस्टेंट्स ईद के जश्न में डूबे नजर आएंगे. इतना ही नहीं, इस मौके पर कंटेस्टेंट की जोरदार परफॉर्मेंस दर्शकों को हैरान कर देगी. मस्ती से भरी इस शाम में कुछ अनोखे सरप्राइज भी देखने को मिलेंगे. शो के होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) सभी सिंगर्स के साथ जमकर मस्ती करते नजर आएंगे. वहीं इस शो को हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और अनु मलिक जज करेंगे, जो कंटेस्टेंट की शानदार परफॉर्मेंस देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. 

Indian Idol 12

इस मौके पर 'भर दो झोली' गाने पर पवनदीप (Pawandeep Rajan) की परफॉर्मेंस देखकर सभी दंग होने वाले हैं. पवनदीप (Pawandeep Rajan) न सिर्फ एक टैलेंटेड सिंगर हैं, बल्कि एक जाने-माने म्यूजिक आर्टिस्ट भी हैं, जो अपनी परफॉर्मेंस के दौरान अलग-अलग इंस्ट्रुमेंट्स बजाते हैं. सभी जजेज को उनका ये गाना काफी प्रभावित कर देता है. पवनदीप ने बताया कि वो गिरीश दा के बहुत बड़े फैन हैं, जो सेट पर एक म्यूज़िशियन हैं. पवनदीप ने कहा कि बचपन से ही वो गिरीश दा को मंच पर बहुत-से इंस्ट्रूमेंट्स बजाते देख रहे हैं. इसके बाद उन्हें अपनी परफॉर्मेंस के लिए तारीफ के तौर पर गिरीश दा से एक ढोलक का उपहार भी मिला, जिसे पाकर वे काफी खुश और उत्साहित नजर आते हैं.

पवनदीप (Pawandeep Rajan) ने कहा, "मैं गिरीश दा का बड़ा फैन हूं. उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है. मैंने टेलीविजन पर उन्हें कई बार इंस्ट्रूमेंट्स बजाते हुए देखा है और मैं इससे काफी प्रेरित रहा हूं. आज उनसे यह ढोलक मिलना मेरे लिए एक आशीर्वाद जैसा है. मुझे खुशी है कि इंडियन आइडल (Indian Idol)  के जरिए मुझे अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला". 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire Deal: इजरायल के साथ युद्धविराम समझौता हमास के लिए कितनी बड़ी राहत?
Topics mentioned in this article