दीपिका सिंह ने पति की डाइटिंग बनाया मजाक, वीडियो में बोलीं- बिंदास बर्गर पिज्जा समोसा खाओ

टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह का अंदाज कुछ निराला है. वह अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लगातार फैन्स को एंटरटेन करती रहती हैं. लेकिन इस वीडियो में वह पति को कुछ इस तरह झिड़कती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दीपिका सिंह ने पति की डाइटिंग का यूं बनाया मजाक
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह का अंदाज कुछ निराला है. वह अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लगातार फैन्स को एंटरटेन करती रहती हैं. कभी वह वर्कआउट वीडियो डालकर खुद को फिट रहने के लिए प्रेरित करती हैं तो कभी वह क्लासिकल डांस करती हैं. यही नहीं, उनका बिंदास उस समय भी नजर आता है जब वह सड़क के बीचोबीच खड़ी होकर डांस करने लगती हैं. 'दीया और बाती हम' की एक्ट्रेस का लेटेस्ट वीडियो पति रोहित राज गोयल है. जिसमें वह पति को डाइटिंग न करने की कुछ इस मजेदार अंदाज में सलाह देती नजर आ रही हैं. 

दीपिका सिंह ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके पति बाउल में हरी सब्जियां खाते हुए नजर आ रहे हैं. इसे देखकर टीवी एक्ट्रेस फनी अंदाज में लिपसिंग करती हैं, 'अगर हरी सब्जी सलाद खाने से कोई पतला होता न तो भैंस अब तक हिरण बनकर कूद रही होती. तो बिंदास बर्गर पिज्जा खाओ. समोसा खाओ कोई टेंशन नहीं है.' इस तरह यह उनका फनी वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. 

दीपिका सिंह ने 2 मई 2014 को 'दीया और बाती हम' के डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी की थी. दीपिका सिंह का एक बेटा भी है. एक्ट्रेस का स्क्रीन से एक लंबा ब्रेक लेने के बाद अब वे जल्द ही अपने पति द्वारा निर्देशित 'कमा के खाले' फिल्म में नजर आएंगी.

Yeh Mard Bechara की टीम से खास बातचीत

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बीच डिबेट क्या हुआ कि भिड़ गए RJD Vs JDU प्रवक्ता | NDTV India | CM Yogi