दृष्टि धामी से लेकर श्रद्धा आर्या तक, इस साल टीवी के इन सेलेब्स के घर गूंजी किलकारियां, कोई बनीं ट्विन्स के पैरेंट्स तो किसी के घर आई नन्हीं परी

साल 2024 में कई टीवी सेलेब्स के घर किलकारियां गूंजी हैं. उन्होंने बड़े ही अलग स्टाइल से बच्चों के जन्म की अनाउंसमेंट भी की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस साल टीवी के इन सेलेब्स के घर गूंजी किलकारियां
नई दिल्ली:

Year Ender 2024: बॉलीवुड की तरह टीवी इंडस्ट्री (Tv Industry) में भी आ दिन कुछ न कुछ होता रहता है. साल 2024 टीवी सितारों के लिए बहुत खास रहा है. कुछ शादी के बंधन में बंधे कुछ को अपनी जिंदगी का प्यार मिला तो कुछ पेरेंट्स (Parents) बने. पेरेंट्स बनने के बाद वो पैरंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं. अब सेलेब्स के इंस्टा पोस्ट उनसे नहीं बल्कि उनके बच्चों से जुड़े होते हैं. आइए आपको बताते हैं कि इस साल कौन-कौन से टीवी सेलेब्स (Tv Celebs) मम्मी-पापा बने हैं.

सना सैयद

कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस सना सैयद ने अपने किरदार से घर घर में पहचान बनाई है. फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं और उनकी जिंदगी के बारे में जानने में लगे रहते हैं. सना इसी साल एक क्यूट सी बेबी गर्ल की मां बनी हैं. उन्होंने अपनी बेटी का नाम इमान रखा है.

श्रद्धा आर्या

कुंडली भाग्य की प्रीता भी हाल ही में मां बनी हैं. उन्होंने एक नहीं बल्कि दो बच्चों को जन्म दिया है. जी हां श्रद्धा के जुड़वा बच्चे हुए हैं एक लड़का और एक लड़की. उन्होंने अभी तक अपने बच्चों की झलक फैंस को नहीं दिखाई है.

स्मृति खन्ना

मेरी आशिकी तुमसे ही फेम स्मृति खन्ना भी इस साल दूसरी बार मां बनी है. उनकी एक बेटी अनायका है और अब वो दूसरी बार बेटी की मां बन गई हैं. उन्होंने बेटी का नाम आइजा रखा है.

दृष्टि धामी

दृष्टि के घर भी इस साल लक्ष्मी आई है. उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. दृष्टि ने अपनी प्यारी बेटी का नाम लीला रखा है. उन्होंने बेटी के पैर की फोटोज शेयर करते हुए उनके नाम के बारे में बताया था.

युविका चौधरी

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी भी इस साल पेरेंट्स बने हैं. युविका ने बेटी को जन्म दिया है. उनकी बेटी अभी दो महीने की भी नहीं हुई है. युविका अक्सर बेटी के साथ वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bamboo Jewellery: Uttarakhand में बांस, रिंगाल और पिरूल से आभूषण बनाने की शुरूआत | NDTV India