6 महीने की हुई दृष्टि धामी की बेटी लीला, 'मौसी' सनाया ईरानी ने लुटाया प्यार, शेयर की अनदेखी तस्वीरें 

टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी ने अपनी बेस्ट फ्रेंड दृष्टि धामी की बेटी लीला के 6 महीने का होने पर पोस्ट शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Drashti Dhami daughter Leela : सनाया ईरानी ने शेयर की दृष्टि धामी की बेटी की तस्वीरें
नई दिल्ली:

‘मिले जब हम तुम' फेम सनाया ईरानी ने अपनी बेस्ट फ्रेंड दृष्टि धामी की बेटी लीला के 6 महीने का होने पर कुछ प्यारे पल सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के साथ खास लगाव को दिखाते हुए कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिससे उनके फैंस खुश हो गए हैं. तस्वीरों में, सनाया लीला को प्यार से गोद में लिए हुए हैं और उसके साथ मस्ती-मजाक करती दिख रही हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए, एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “इस प्यारी सी क्यूटी के साथ प्यार से 6 महीने पूरे, 6 महीने की शुभकामनाएं लीला @dhamidrashti @khemkaniraj.” 

इस पोस्ट पर दृष्टि धामी ने रिएक्शन देते हुए लिखा, थैंक्यू मौसी. हमने आपके साथ बहुत मस्ती की. बता दें, 24 अप्रैल को, दृष्टि धामी ने अपनी बेटी लीला का छह महीने का जन्मदिन मनाया और सोशल मीडिया पर जश्न की कुछ झलकियां शेयर कीं. एक इमोशनल पोस्ट में, ‘मधुबाला' एक्ट्रेस ने मातृत्व के अपने सफर को दर्शाया. उन्होंने लीला को अपने गर्भ में रखकर बिताए नौ महीनों को याद किया और बताया कि कैसे उनकी बेटी उसके जीवन में खुशी और अर्थ का अंतहीन स्रोत बन गई है.

दृष्टि और उनके पति, नीरज खेमका ने 22 अक्टूबर, 2024 को अपनी पहले बच्चे बेटी लीला का स्वागत किया. दंपति ने सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाले नोट के साथ खुशखबरी शेयर की, जिसमें लिखा था, "सीधे स्वर्ग से हमारे दिलों में। एक बिल्कुल नया जीवन, एक बिल्कुल नई शुरुआत." सान्या और दृष्टि की बात करें तो दोनों के बीच गहरी और गर्मजोशी भरी दोस्ती है. वे अक्सर सोशल मीडिया पर एक साथ तस्वीरें और रील पोस्ट करते हैं, जो उनके मजबूत बंधन को दर्शाते हैं. 

Featured Video Of The Day
Old Manali में तबाही ऐसी कि घर दुकान, गाड़ी सब बहे..लाखों-करोड़ों की बर्बादी | Cloudburst