दूरदर्शन की 'शांति' अब दिखती हैं सुपर ग्लैमरस, 50 की उम्र में भी 25 की दिखती हैं मंदिरा बेदी

साल 1994 में आया सीरियल ‘शांति' उस दौर के सबसे पॉपुलर शोज में शामिल हुआ और मंदिरा का काम दर्शकों को इतना पसंद आया कि उन्हें ‘शांति' के नाम से ही जाना जाने लगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मंदिरा बेदी आज भी हैं बेहद खूबसूरत
नई दिल्ली:

दूरदर्शन पर आने वाला शो शांति तो आपको याद ही होगा. इस सीरियल से घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस मंदिरा बेदी को उनके संजीदा अभिनय के लिए पहचान मिली. साल 1994 में आया सीरियल ‘शांति' उस दौर के सबसे पॉपुलर शोज में शामिल हुआ और मंदिरा का काम दर्शकों को इतना पसंद आया कि उन्हें ‘शांति' के नाम से ही जाना जाने लगा. शांति सीरियल को अब करीब 30 साल होने को हैं, लेकिन शो की मेन लीड मंदिरा बेदी आज भी उतनी ही खूबसूरत और यंग नजर आती हैं. उनकी फिटनेस और पर्सनेलिटी को देख लोग ताज्जुब करते हैं.

मंदिरा बेदी ने कुछ समय पहले जब रेड कलर के इस स्विमसूट में समंदर किनारे से अपनी तस्वीर शेयर की तो लोग उनकी फिटनेस और ग्लैमर को देख एक बार फिर उनके फैन बन गए.

Advertisement
Advertisement

17 अप्रैल 1972 को जन्मी मंदिरा 50 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उन्हें देखकर बिल्कुल भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में उनकी इस सिजलिंग तस्वीर पर नजर डालिए.

Advertisement
Advertisement

शांति के बाद मंदिरा औरत, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', ‘इंडियन आइडल', ‘फेम गुरुकुल', ‘डील या नो डील' जैसे कई शोज में नजर आईं और वह टीवी का एक चर्चित चेहरा बन गईं हैं.

सीरियल में अभिनय के बाद मंदिरा ने साल 2003-2007 के आईसीसी वर्ल्ड कप से लेकर आईपीएल 2 तक कई क्रिकेट टूर्नामेंट्स में होस्टिंग की और यहां भी वह सफल रहीं.

टीवी के अलावा मंदिरा ने फिल्में भी की और यहां भी यादगार किरदार निभाए. शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में प्रीति का किरदार आज भी सभी को याद है.

मंदिरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी सिजलिंग और खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय, मंदिरा की बेहद करीबी दोस्त हैं, उनकी शादी में मंदिरा के साथ मौनी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.

Featured Video Of The Day
Rajasthan News: वन विभाग की टीम पर हमला, ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ा ले गए खनन माफिया