रामायण-महाभारत नहीं दूरदर्शन के ये 5 टीवी शोज, जिन्होंने रचा इतिहास, किसी के 16 हजार एपिसोड तो किसी ने 21 साल तक किया मनोरंजन

Doordarshan Top 5 Longest Running TV Shows: आजकल कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स के कई सीजन आते हैं, लेकिन हम आपको बताते हैं 80 और 90 के दौर में दूरदर्शन पर चलने वाले सबसे लंबे शोज, जिन्होंने टेलीविजन जगत में इतिहास रच दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दूरदर्शन पर लंबे समय तक चलने वाले पांच सबसे लंबे शोज
नई दिल्ली:

Doordarshan Top 5 Longest Running TV Shows: 80-90 के दौर में दूरदर्शन का जमाना था और पूरा परिवार दूरदर्शन पर अपने पसंद के शोज देखता था. इसमें माइथॉलजी शो रामायण, महाभारत, विष्णु पुराण से लेकर रंगोली और चित्रहार तक कई शोज आते थे, जो दर्शकों का मनोरंजन करते थे. लेकिन जैसे-जैसे समय बदला लोगों ने बड़े पर्दे का रुख किया और उसके बाद अब लोग ओटीटी पर वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं. जिनमें कई सीजन और एपिसोड आते हैं, लेकिन आज भी ये दूरदर्शन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकें. चलिए आज हम आपको बताते हैं उन पांच टीवी शोज के बारे में जिन्होंने इतिहास रच दिया और टीवी पर सबसे लंबे चलने वाले शो बनें.

दूरदर्शन पर लंबे समय तक चलने वाले पांच सबसे लंबे शोज

कृषि दर्शन

खेती-किसानी और ऑर्गेनिक फार्मिंग के बारे में किसानों को खेती से संबंधित जानकारी देने वाला कृषि दर्शन शो दूरदर्शन के सबसे लंबे शो में से एक रहा है. जिसने 62 सीजन पूरे किए थे. जी हां, 26 जनवरी 1967 को पहली बार टेलीकास्ट किया कृषि दर्शन शो सबसे पॉपुलर और लंबे समय तक चलने वाला शो रहा, जिसने कुल 16780 एपिसोड पूरे किए.

चित्रहार

दूरदर्शन पर सबसे लंबे चलने वाले शोज में एक चित्रहार भी रहा, जिसमें बॉलीवुड के नए और पुराने सुपरहिट गाने दिखाए जाते थे. 80 और 90 के दौर में इस शो ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की, इस शो को एक्ट्रेस तराना राजा.होस्ट करती थीं और इस शो ने कुल 12000 एपिसोड पूरे किए थे.

फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन

Advertisement

दूरदर्शन का टॉक शो फूल खिले हैं गुलशन गुलशन भी सबसे लंबे चलने वाले शो में से एक रहा था. इस टीवी शो में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आते थे, जो अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करते थे. यह शो 1972 से लेकर 1993 तक चला और उसने 21 साल तक दर्शकों का मनोरंजन किया.

सुरभि

Advertisement

दूरदर्शन की कल्चर सीरीज सुरभि का नाम तो लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. दरअसल 1990 से 2001 तक चले इस शो को देखने वाले हर हफ्ते 10 लाख चिट्ठियां भेजा करते थे. इस शो को रेणुका शहाणे और सिद्धार्थ काक ने होस्ट किया था. 10 साल तक इस शो के 415 एपिसोड टेलीकास्ट किए गए.

रंगोली

Advertisement

दूरदर्शन पर सबसे लंबे चलने वाले शोज में रंगोली भी शामिल है, जिसे बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी कि हेमा मालिनी होस्ट किया करती थीं. यह एक म्यूजिकल शो था जो हर रविवार को टेलीकास्ट किया जाता था. इस शो ने 11500 एपिसोड पूरे किए थे और यह हेमा मालिनी के आईकॉनिक शोज में से एक रहा था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident : किसने उड़ाई आग की अफवाह | Pushpak Express News | News Headquarter
Topics mentioned in this article