Flop हो कर भी हंसाने में हिट था ये शो, मजाक मजाक में कसता था तीखे तंज, नब्बे के दशक में हंसा हंसा कर लोटपोट करती थी पति पत्नी की ये जोड़ी

कॉमेडी के मामले में भी दूरदर्शन किसी से कम नहीं था. इस पर ये जो है जिंदगी और बहुत सारे ऐसे शोज आए जो हंसा हंसा कर लोटपोट करने में माहिर थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Flop होकर भी हिट था ये शो
नई दिल्ली:

दूरदर्शन के जमाने में ऐसे बहुत से शो हुए जिनकी छाप आज भी उस जमाने के दर्शकों के दिलों पर है. नब्बे के दशक में हर फ्लेवर के शोज टेलीकास्ट हुआ करते थे. धार्मिक सीरियल्स की बात करें तो रामायण और महाभारत जैसे सीरियल्स थे. तमस, बुनियाद और हमलोग जैसे शोज थे जो पूरे परिवार के साथ बैठकर देखने लायक शोज हुआ करते थे. कॉमेडी के मामले में भी दूरदर्शन किसी से कम नहीं था. इस पर ये जो है जिंदगी और बहुत सारे ऐसे शोज आए जो हंसा हंसा कर लोटपोट करने में माहिर थे. कॉमेडी की दुनिया में ऐसा ही एक शो था फ्लॉप शो. 

हंसाते हंसाते कसते थे तंज

ये शो बनाया था जसपाल भट्टी ने. जसपाल भट्टी का ये शो सेटायर के कॉन्सेप्ट पर बना था. जो उस दौर में जारी करप्शन और समाज के हालात पर बहुत हल्के फुलके अंदाज में तंज कसता था. इसमें जरूरत के हिसाब से पुराने गानों पर बनी पैरोडी का भी सहारा लिया जाता था. हर एपिसोड के शुरू होने से पहले ये बताया जाता कि उस शो में जसपाल भट्टी अपनी टीम के साथ एक नए मुद्दे पर सवाल उठा रहे हैं. मजेदार बात ये है कि शो से पहले बकायदा ये बताया जाता था कि उस एपिसोड में किस पर कटाक्ष होगा. यही वजह थी कि उस 1989 को दूरदर्शन पर शुरू हुआ ये शो लोगों का फेवरेट शो बन गया था.

Advertisement

पति पत्नी की जोड़ी का कमाल

इस शो की खास बात ये थी कि इसमें जसपाल भट्टी के साथ उनकी पत्नी सविता भट्टी भी काम करती थीं. सविता भट्टी की कॉमेडी टाइमिंग भी गजब की थी. विकास शौक भी शो की जान हुआ करते थे. शो की एक खास बात ये भी थी कि हर शो में आर्टिस्ट वही हुआ करते थे. लेकिन उनके किरदार एपिसोड की कहानी के अनुसार बदल जाया करते थे. फ्लॉप शो के दूरदर्शन पर दस एपिसोड टेलीकास्ट हुए. लॉकडाउन के दौरान भी शो का रिपीट टेलीकास्ट हुआ. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center