बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के 59वें जन्मदिन पर संदीप सिंह ने अपने आने वाले शो फौजी 2 का ट्रेलर लॉन्च किया है. शनिवार (2 नवंबर) को इंस्टाग्राम पर उन्होंने दो मिनट से ज्यादा लंबा वीडियो पोस्ट किया. ट्रेलर में "नए दौर के फौजियों" की झलक दिखाई गई. वीडियो की शुरुआत गौहर खान (लेफ्टिनेंट कर्नल सिमरजीत कौर) से होती है. इसके बाद वीडियो में बाकी की स्टारकास्ट दिखाई देती है जो शो में सैनिकों के रोल में नजर आएंगे. ट्रेलर में आशीष भारद्वाज (दक्ष देसाई), उत्कर्ष कोहली (रंगरेज फोगट), उदित कपूर (अर्जुन नेगी) और रुद्र सोनी (हारुन मलिक) नए सैनिकों के रूप में नजर आ रहे हैं. कर्नल संजय सिंह का रोल निभाने वाले विकास जैन भी ट्रेलर का हिस्सा थे.
शाहरुख का किरदार फिर से वापसी करने को तैयार
शो में सुवंश धर, अभिमन्यु राय का रोल निभा रहे हैं. शाहरुख ने 1989 में आए अपने शो में लेफ्टिनेंट अभिमन्यु राय का रोल किया था. ट्रेलर में प्रियांशु राजगुरु (सुब्बू बालकृष्णन), अयान मनचंदा (आकाश छेत्री), अमन सिंह दीप (विक्रम सिंह बग्गा), नील सतपुड़ा (विजय सचान) भी नजर आ रहे हैं.
फौजी 2 के ट्रेलर के बारे में और जानकारी
नए सैनिक कसरत करते, फुटबॉल खेलते, तैराकी करते, खाना बनाते और गिटार बजाते हुए नजर आ रहे हैं. शो में फीलिंग्स का एक रोलर कोस्टर नजर आ रहा है क्योंकि किरदार रोते हैं, हंसते हैं और थप्पड़ भी खाते हैं. ट्रेलर के आखिर में गौहर का किरदार सैनिकों को सलामी देते हुए नजर आता है. ट्रेलर तो रिलीज कर दिया गया है लेकिन इसे सोशल मीडिया यूजर्स से वैसे रिस्पॉन्स नहीं मिली क्योंकि दूरदर्शन का असली शो आज भी लोगों की यादों में है.
फौजी 2 कब और कहां टेलीकास्ट होगा
वीडियो शेयर करते हुए संदीप ने लिखा, "अपने कैलेंडर पर तारीख मार्क लें और फौजियों की अगली पीढ़ी के लिए खुद को तैयार कर लें! साहस और बलिदान का एक नया युग शुरू हो रहा है. 18 नवंबर से सोमवार से गुरुवार रात 9:00 बजे सिर्फ @ddnational पर." शो 18 नवंबर से दूरदर्शन पर टेलीकास्ट होगा. स्टार कास्ट में में रुद्र सोनी (हारुन मलिक), मानसी (काव्या राजाध्यक्ष) और सुष्मिता भंडारी (किंजल जोशी) भी शामिल हैं.
संदीप सिंह के प्रोड्यूस किए गए इस शो में विक्की जैन और जफर मेहदी के को-प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़ने की खबर है. फौजी 2 अमरनाथ झा, विशाल चतुर्वेदी, अनिल चौधरी और चैतन्य तुलस्यान की लिखी हुई है. यह सीरीज अभिनव पारीक के डायरेक्शन में बन रही पहली फिल्म है. फौजी 2 हिंदी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, पंजाबी और बंगाली में टेलीकास्ट होगा जिससे यह बड़े लेवल पर दर्शकों के लिए अवेलेबल होगा.
शाहरुख खान का फौजी
फौजी (1989) एक भारतीय सेना के कमांडो रेजिमेंट के ट्रेनिंग पर बेस्ड एक टेलीविजन सीरीज थी. यह शाहरुख का टेलीविजन पर पहला शो था. यह 1989 में डीडी नेशनल पर शुरू हुआ था और इसका डायरेक्शन राज कुमार कपूर ने किया था.