1984 में आया था दूरदर्शन का यह शो, फिल्मों से ज्यादा हुई थी इसकी चर्चा, अगले एपिसोड का इंतजार करते थे फैंस

बात करें अस्सी और नब्बे के दशक के सीरियल की, तो उस वक्त रामायण और महाभारत जैसे मायथॉलॉजिकल सीरियल टीवी पर आया करते थे. उसके अलावा ऐसे सीरियल भी आते थे जिसमें फैमिली वैल्यूज नजर आती थी. ऐसा ही एक सीरियल था हम लोग.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
1984 में आया था दूरदर्शन का यह शो, फिल्मों से ज्यादा हुई थी इसकी चर्चा

दूरदर्शन का दौर एक ऐसा दौर था जब ऐसे सीरियल आया करते थे जो पूरा परिवार एक साथ देखता था और उसके बाद विचारों का दौर भी चलता था. आज के दौर के सास बहू के ड्रामे, परिवार में ही परिवार का दुश्मन और चालबाजियों जैसा कोई चित्रण इस सीरियल में नहीं था. बल्कि परिवार को ताकत की तरह पेश करने वाले सीरियल नजर आते थे.  बात करें अस्सी और नब्बे के दशक के सीरियल की, तो उस वक्त रामायण और महाभारत जैसे मायथॉलॉजिकल सीरियल टीवी पर आया करते थे. उसके अलावा ऐसे सीरियल भी आते थे जिसमें फैमिली वैल्यूज नजर आती थी. ऐसा ही एक सीरियल था हम लोग.

भारत का पहला सीरियल

दूरदर्शन के दौर के बच्चों की यादों में बहुत से सीरियल होंगे. जिसमें रामायण, महाभारत, शक्तिमान, किले का रहस्य जैसे सीरियल्स के नाम शामिल होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूरदर्शन पर आने वाला सबसे पहला सीरियल कौन सा था. ये सीरियल था हम लोग. इस सीरियल में सबसे आखिर में अपना टेक लेकर दिग्गज कलाकार अशोक कुमार उपस्थित हुआ करते थे. इस सीरियल के निर्माण में भी वो जुड़े हुए थे. साल 1984 से सीरियल का टीवी पर टेलीकास्ट शुरु हुआ. ये सीरियल 17 दिसंबर 10985 तक टीवी पर आता रहा. इस दौरान हम लोग के करीब 156 एपिसोड टेलिकास्ट हुए. शो को इतना हिट माना जाता था कि इसकी कास्ट के आगे फिल्मी सितारे भी फीके नजर आते थे.

हम लोग की कास्ट

इस शो में कई नामी गिरामी स्टार्स नजर आए थे. जिनमें से कई अब भी सक्रिय हैं. शो में सीमा पहवा, मनोज पहवा, सुषमा सेठ, दिव्या सेठ, विनोद नागपाल, राजेश पुरी, रेणुका इसरानी, आसिफ शेख, जयश्री अरोड़ा और अभिनव चतुर्वेदी जैसे कलाकार नजर आए थे. ये शो मेक्सिकन टीवी शो Ven Conmigo से एडॉप्टेड शो था. जो भारत में तो जबरदस्त हिट था ही, मॉरीशस में भी इसे खूब पसंद किया जाता था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: क्या सैफ पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी नागरिक?
Topics mentioned in this article