Bigg Boss 15: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं डोनल बिष्ट, क्या फिर से होगी घर में एंट्री?

डोनल बिष्ट (Donal Bisht) 2 सप्ताह के भीतर ही घर से बेघर हो गई थीं, लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो डोनल बिग बॉस के घर में एक बार फिर नजर आने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बिग बॉस 15 के घर में फिर नजर आएंगी डोनल बिष्ट?
नई दिल्ली:

डोनल बिष्ट (Donal Bisht) बिग बॉस 15 की एक जानी-मानी कंटेस्टेंट थीं, जिन्हें शुरुआत में ही घर से बेघर होना पड़ा था. निश्चित रूप से डोनल उन कुछ प्रतियोगियों में से एक हैं, जो बिग बॉस के घर में कम समय के लिए तो रहीं, लेकिन यकीनन इतने कम समय में भी उन्होंने एक बड़ी फैन फॉलोइंग हासिल कर ली है. डोनल (Donal Bisht Bigg Boss 15) के एलिमिनेशन से उनके चाहने वाले काफी दुखी थी और उन्हें शो में वापस लाने की मांग कर रहे थे.

बिग बॉस 15 में वापस आ रही हैं डोनल बिष्ट?

गौरतलब है कि डोनल (Donal Bisht) 2 सप्ताह के भीतर ही घर से बेघर हो गई थीं, लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो डोनल बिग बॉस के घर में एक बार फिर नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनल जल्द ही घर में फिर से एंट्री करने वाली हैं और इस खबर के सामने आते ही फैन्स एक्साइटेड हो गए हैं. इस खबर को सुनकर फैंस के होश उड़ गए हैं और कुछ ही समय में ट्विटर पर उनका हैशटैग #DonalBisht ट्रेंड करने लगा है.

Advertisement

इससे पहले हमने देखा कि कैसे डोनल बिष्ट (Donal Bisht) को शो के अन्य सह-प्रतियोगियों ने घेर लिया था. हालांकि, इस मुद्दे को ‘वीकेंड का वार' में सलमान द्वारा उठाया नहीं गया था, लेकिन उनके प्रशंसकों ने अभिनेत्री को अपना समर्थन देने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. यहां तक ​​कि उनके अचानक एलिमिनेशन के बाद से पूरे सोशल मीडिया पर अफरा-तफरी मच गई थी और सभी फैन्स ने उनके बेघर होने पर नाराजगी जताई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Dhamaka Movie Review: कार्तिक आर्यन की धुआंदार परफॉर्मेंस, सधा हुआ डायरेक्शन

Featured Video Of The Day
Tariff War से ग्लोबल मार्केट में 'भूकंप', Donald Trump ने कहा– ये दवा है, असर तो होगा! | BREAKING