अंकिता नहीं है अंकिता लोखंडे का नाम, असली नाम है कुछ और, जानते हैं आप ?

19 दिसंबर 1984 को इंदौर, मध्य प्रदेश में जन्मी अंकिता हमेशा से एक एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. अपने सपनों को साकार करने के लिए वह मुंबई आ गईं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अंकिता लोखंडे
नई दिल्ली:

पॉपुलर टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में अपने लीड रोल से दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाली अंकिता लोखंडे आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. फिलहाल वह अपने पति विक्की जैन के साथ रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-17 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हैं. उनका नाम बड़े स्टार्स में शामिल है तो आज हम आपको उनके नाम से ही जुड़ा एक ट्रीविया बताने वाले हैं. क्या आप अंकिता लोखंडे का असली नाम जानते हैं?

19 दिसंबर 1984 को इंदौर, मध्य प्रदेश में जन्मी अंकिता हमेशा से एक एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. अपने सपनों को साकार करने के लिए वह मुंबई आ गईं. उन्हें खेलों में भी काफी दिलचस्पी थी और वह स्टेट लेवल बैडमिंटन चैंपियन थीं. बताया जाता है कि एक्ट्रेस का असली नाम तनुजा लोखंडे है. कई एक्टर्स की तरह अंकिता ने इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले अपना नाम बदला था.

अंकिता ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत 2006 में टैलेंट-हंट शो आइडिया जी सिनेस्टार में एक कंटेस्टेंट के तौर पर की थी. इसके बाद अंकिता 'बाली उमर को सलाम' के साथ टेलीविजन पर अपनी शुरुआत करने वाली थीं. ऑडिशन अच्छा रहा लेकिन ये शो कभी शुरू ही नहीं हुआ.

2009 में अंकिता को बड़ा ब्रेक मिला जब उन्हें एकता कपूर की टीवी सीरीज पवित्र रिश्ता के लिए चुना गया. यह शो 2009 से 2014 तक चला. उनकी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें खूब तारीफें और अवॉर्ड्स मिले. इस सीरीज में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत भी लीड रोल में थे. यह तमिल टेलीविजन सीरीज थिरुमति सेल्वम का रीमेक था.

अंकिता ने रियलिटी शो कॉमेडी सर्कस में अपना कॉमेडी साइड दिखाया. हालांकि यह दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आया. इस बीच एक्ट्रेस को कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से बॉलीवुड में डेब्यू करने में करीब पांच साल लग गए. उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई की सेना में एक महिला सैनिक झलकारी बाई का रोल किया था. जो आखिर में रानी की सलाहकार बन गई.

Featured Video Of The Day
Mumbai Breaking News: मुंबई में हथियार के साथ पांच शूटर्स गिरफ्तार, क्या थी कोई साजिश | NDTV India