दीया और बाती हम की छवि 14 साल दिखती हैं ऐसी, बदला लुक देख ननद को नहीं पहचान पाएंगी संध्या बींदणी

दीया और बाती हम टीवी शो खूब हिट हुआ था. शो के सारे किरदार जो सिंपल लुक में नजर आते थे वो असल लाइफ में खूब स्टाइलिश हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दीया और बाती हम की छवि का बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

टीवी शो दीया और बाती हम कई सालों पहले आया था. इस शो की अलग कहानी ने लोगों का काफी इंप्रेस किया था. इस वजह से लोगों का दिल इसने तुरंत जीत लिया था.  इस शो के हर किरदार चाहे नेगेटिव हो या पॉजिटिव सभी ने लोगों के दिलों में जीत लिया था. शो में सिंपल सी छवि का किरदार निभाने वाली सेहरिश अली अब बहुत स्टाइलिश हो गई हैं. उनकी फोटोज आए दिन वायरल होती रहती हैं. उनकी ग्लैमरस फोटोज देखकर आप विश्वास ही नहीं कर पाएंगे कि ये वो ही छवि है.

छवि की फोटोज हुईं वायरल

सेहरिश दीया और बाती हम के अलावा कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. हर बार शो में उनका नया अवतार देखने को मिलता है. सेहरिश शो में कैसे ही लुक में क्यों ना दिखें सोशल मीडिया पर उनका खूबसूरत लुक देखने को मिलता है.

फैंस करते हैं कमेंट

सेहरिश की फोटोज पर फैंस ढेर सारे कमेंट करते रहते हैं. वो उन्हें उनके असली नाम से नहीं बल्कि सीरियल्स के नाम से बुलाते हैं. सेहरिश ने हाल ही में अपनी एक कैंडिड फोटो शेयर की थी. जिसमें वो येलो शर्ट और ट्राउजर में नजर आ रही हैं. एक फैन ने लिखा- ब्यूटीफुल दी. वहीं दूसरे ने लिखा- माशाल्लाह कितनी खूबसूरत लग रही हो सेहरिश. एक ने लिखा-ओफो क्या लग रही हो.

बता दें सेहरिश ने टीवी करियर में कई शोज में काम किया है. बीते साल ही उनका शो दीवानी आया था. जिसमें लव ट्राएंगल दिखाया गया था. इसके अलावा वो अपना टाइम आएगा, गुड्डन तुमसे न हो पाएगा जैसे कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. फैंस उन्हें नेगेटिव किरदार में ज्यादा पसंद करते हैं. उन्होंने ज्यादातर शोज मे नेगेटिव रोल ही निभाया है इस वजह से उनकी इमेज फैंस के बीच वैसे किरदार की बन गई है. फिर भी फैंस सेहरिश को बहुत पसंद करते हैं.

Featured Video Of The Day
UP News: Police सोती रही, रेप का आरोपी एनकाउंटर के बाद अस्पताल से रफूचक्कर! | Firozabad News
Topics mentioned in this article