12 साल में 'दीया और बाती हम' में संध्या बींदणी के देवर मोहित राठी का बदला अंदाज, पहचान नहीं पाएंगे फैंस

स्टार प्लस पर साल 2011 में आया सीरियल दीया और बाती हम तो आपको याद होगा. इसमें संध्या बींदणी और सूरज के अलावा उनके छोटे भाई का किरदार निभाने वाले मोहित राठी थे जिन्हें काफी सराहा गया था. इतने सालों बाद मोहित अब कैसे देखने लगे हैं हम आपको दिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
दीया और बाती हम के मोहित राठी का 12 साल में बदला लुक
नई दिल्ली:

स्टार प्लस के फेमस शो में दीया और बाती हम (Diya Aur Baati Hum) का नाम जरूर लिया जाता है, जिसमें एक हलवाई की शादी ऐसी लड़की से हो जाती है जो आईपीएस ऑफिसर बनना चाहती है और ये पूरा सीरियल उन्हीं की शादी के संघर्षों पर और उनके करियर के इर्द गिर्द घूमता है. इस सीरियल में संध्या बींदणी और सूरज के अलावा वरुण जैन ने मोहित राठी उर्फ सूरज के छोटे भाई का किरदार निभाया था.

इस सीरियल में उनके रोल को काफी पसंद भी किया गया था, लेकिन इतने सालों बाद अब वरुण जैन क्या करते हैं और कैसे दिखते हैं आइए जानते हैं. 

कभी ऐसे दिखते थे वरुण जैन 

कुछ समय पहले वरुण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ये तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो काफी यंग और स्टाइलिश नजर आ रहे हैं. ये  तस्वीर है दीया और बाती हम के दौरान की ही है, जिसमें woqजींस और डेनिम शर्ट पहने नजर आ रहे हैं और उसके साथ व्हाइट स्नीकर्स और व्हाइट शर्ट कैरी की है.

इंस्टाग्राम पर उनके 21 हज़ार से ज्यादा फॉलोअर्स है और उनकी पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उनका रिलेशन टेलीविजन की ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा के साथ भी रह चुका है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: Ghazipur Border पर रोका गया Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi का काफिला
Topics mentioned in this article