27 साल का करियर छोड़ संन्यासी बनीं दीया और बाती हम की ये एक्ट्रेस, इस दिन शेयर किया था सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट

Nupur Alankar ln Spirituality: दीया और बाती हम फेम एक्ट्रेस नुपूर अलंकार ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहकर सन्यासी बनने का फैसला कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सन्यासी बनीं नुपूर अलंकार
नई दिल्ली:

Diya Aur Baati Hum Fame Nupur Alankar ln Spirituality: इन दिनों नई एक्ट्रेसेस की टीवी सीरियल्स और फिल्मों में एंट्री हो रही हैं. लेकिन कुछ हीरोइनें ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कहकर सन्यासी बनते हुए नजर आ रही हैं. बीते साल जहां अनुपमा की नंदिनी यानी एक्ट्रेस अनघा भोसले ने एक्टिंग करियर को छोड़कर आध्यात्म की ओर रुख किया था तो वहीं अब दीया और बाती हम फेम एक्ट्रेस नूपुर अलंकार ने 27 साल के करियर को छोड़ सन्यासी बनने का फैसला कर लिया है. वहीं साल 2023 में उन्होंने आखिरी पोस्ट के साथ ऐलान किया था. 

शक्तिमान, घर की लक्ष्मी बेटियां, दिया और बाती हम, राजाजी और सावरिया जेसे प्रॉजेक्ट्स में नजर आ चुकीं नुपूर अलंकार पॉपुलर एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. उन्होंने मोह माया को त्याग करते हुए 27 साल का करियर छोड़ भगवा रंग ओढ़ कर सन्यासी बन गई हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि दीया और बाती हम में नुपूर अलंकार मारवाड़ी महिला के किरदार में नजर आई थीं, जो सूरज और संध्या को जोड़ती हुई दिखाई दी थीं. हालांकि वह केवल 10-11 एपिसोड के लिए दिखी थीं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill Update: सरकार किसी भी धार्मिक काम में...Kiren Rijiju ने क्या-क्या बताया?