साल 2011 में आए स्टार प्लस के सीरियल दीया और बाती में संध्या राठी की देवरानी एमिली राठी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा सिंह 34 साल की उम्र में दुल्हन बनने वाली हैं. दरअसल, पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, केवल तीन महीने एक-दूसरे को डेट करने के बाद पूजा सिंह ने ससुराल सिमर का 2 के एक्टर करण शर्मा से शादी करने का फैसला लिया है. वहीं खबरों की मानें तो एक्ट्रेस स महीने के आखिर में शादी करेंगी.
शादी के अपडेट के बारे में रिपोर्ट में पूजा सिंह ने बताया है कि 30 मार्च 2024 को शादी होगी. जबकि 29 मार्च से रस्में शुरु हो जाएंगी. वहीं सारी रस्में नॉर्थ इंडियन स्टाइल में देखने को मिलेगी. इस वेडिंग में फैमिली और इंडस्ट्री के कुछ खास दोस्त शामिल होंगे. वहीं मुंबई में पहले इंटिमेट शादी का प्लान था.
एक्ट्रेस की बात करें तो दीया और बाती हम में संध्या की देवरानी का किरदार निभाने वाली पूजा सिंह ने ए मेरे हमसफर, दिल से दिल तक और आज की हाउसवाइफ जैसे सीरियल्स में काम किया है. वहीं सीरियल को 13 साल को बीत चुके हैं और वह बिल्कुल बदल चुकी हैं. उनका मॉर्डर्न लुक फैंस के बीच छाया रहता है.
43 साल के करण शर्मा ससुराल सिमर का 2 में नजर आए थे. जबकि साल 2016 में उन्होंने टिया कर से शादी की थी. लेकिन तीन साल बाद साल 2019 में तलाक हो गया. इसके बाद अब वह पूजा सिंह से शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.