दिया और बाती हम और गुम हैं किसी के प्यार में के बाद एक और आईपीएस अफसर की आएगी कहानी, पढ़ें खबर

क्या स्टार प्लस के शो 'आंख मिचौली' की खुशी दुबे उर्फ़ रुक्मिणी कर रही हैं 'गुम है किसीके प्यार में' से  नील भट्ट उर्फ़ विराट और 'दिया और बाती हम' से, से दीपिका सिंह उर्फ़ संध्या से मुलाकात?

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
टीवी सीरियल आंख मिचौली में दिखेगी आईपीएस ऑफिसर की कहानी
नई दिल्ली:

स्टार प्लस 'अनुपमा', 'गुम है किसीके प्यार में', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'तेरी मेरी डोरियां', 'इमली', 'ये है चाहतें', और 'बातें कुछ अनकही सी' जैसे फैमिली ड्रामा और रोमांस पर बेस्ड हैं और इन्हें दर्शकों ने बड़ा प्यार दिया है. वहीं अब स्टार प्लस ने अपने सफर को आगे बढ़ाते हुए नए और अनजाने क्षेत्रों में कदम रखा है. दरअसल, एक नया अंडरकवर कॉप सागा, "आंख मिचौली," आ गया है, जिसमें ख़ुशी दुबे और नवनीत मलिक हैं.

शशि सुमीत प्रोडक्शंस द्वारा उत्पन्न, "आंख मिचौली" बहादुर और साहसी एक्शन स्टंट की भव्यता का वादा करती है, जिसे ख़ुशी दुबे, उर्फ ​​रुक्मिणी, करती हुई देखीं जाएंगी, साथ ही शो में रुक्मिणी और सुमेध भावनात्मक रोलरकोस्टर सवारी से गुजरेंगे.

Advertisement

स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार के नील भट्ट उर्फ विराट ने शो में एसीपी की कुर्सी संभाली है. एसीपी विराट को दर्शकों ने बहुत पसंद किया, जैसे स्टार प्लस के दीया और बाती हम ने भी पहले कॉप ड्रामा में कदम रखा था. दीपिका सिंह और अनस राशिद अभिनीत पॉपुलर शो दीया और बाती हम ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. संध्या, जो एक आईपीएस अधिकारी बनने की इच्छा रखती थीं, एक घरेलू नाम बन गईं. अब अगर अटकलों पर यकीन किया जाए तो खुशी दुबे उर्फ रुक्मिणी को विराट और संध्या के साथ बातचीत करते देखा गया है. इस चीज ने असल में हम सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या वह विराट और संध्या से प्रेरणा ले रही है?

Advertisement

इसके अलावा दीया और बाती हम में दिखाया गया कि कैसे एक पति अपनी पत्नी को आईपीएस अधिकारी बनने के लिए प्रोत्साहित करता है और हर महिला को सफलता और अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करता है. बता दें, आंख मिचौली जल्द ही 22 जनवरी को शाम 6.30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tirupati Stampede Breaking: तिरुपति मंदिर में टोकन लेने के दौरान भगदड़, 6 की मौत