'दीया और बाती हम' की 'संध्या बींदणी' का बदला अवतार, दीपिका सिंह के नए सीरियल का प्रोमो देख फैंस बोले- इंतजार रहेगा

Mangal Lakshmi New Promo: कलर्स टीवी के नए सीरियल मंगल लक्ष्मी का प्रोमो सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
दीपिका सिंह के नए सीरियल मंगल लक्ष्मी का प्रोमो आया सामने
नई दिल्ली:

Colors Tv Serial Mangal Lakshmi New Promo: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल दीया और बाती हम कई साल तक चर्चा में रहा है. वहीं इस सीरियल के जैसी कहानी एक और शो आंख मिचौली में देखने को मिली है, जिसके चलते संध्या बींदणी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. इसी बीच अब दीपिका के नए सीरियल की पहली झलक सामने आई है, जिसने फैंस को बेकरार कर दिया है. प्रोमो में एक्ट्रेस का नया अवतार देखने को मिला है, जो की दिया और बाती हम की आईपीएस ऑफिसर संध्या से बिल्कुल अलग है. 

कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए प्रोमो के कैप्शन में लिखा गया, मंगल का रिश्ता अपने पति से तो ना खिला. पर लक्ष्मी के लिए ढूंढेगी वो एक सम्मान करने वाला दूल्हा. अपने अनुभव से संवारेगी वो लक्ष्मी की जिंदगी. देखिए मंगल लक्ष्मी, जल्द ही कलर्स टीवी पर. 

Advertisement

प्रोमो की शुरुआत में मेल लीड नमन शॉ कार में बैठे वाइफ मंगल यानी दीपिका सिंह का इंतजार करते हुए नजर आते हैं. वहीं मंगल अपनी बहन लक्ष्मी के साथ कार में बैठती हुई दिखती हैं. इसके बाद मंगल पति को पांच दस मिनट और रुकने के लिए कहती है. लेकिन उनका पति उसे गेट लॉस्ट करते हुए चला जाता है. इसके बाद मंगल अपनी बहन के लिए रिश्ता ढूंढने की तलाश करती हुई दिखती है. 

Advertisement

बता दें, दीपिका सिंह दिया और बाती हम सीरियल के लिए जानी जाती हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. लेकिन फैंस उन्हें सीरियल में एक बार फिर देखने के लिए बेताब है, जिसके चलते यह प्रोमो चर्चा का विषय बन गया है. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Bihar Board 12th Result 2025: Topper Roshni Kumari ने Government School में क्यों लिया Admission?