टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. सीरियल ये है मोहब्बतें में रहते हुए दिव्यांका त्रिपाठी ने खूब नाम कमाया था. इन दिनों दिव्यांका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ भी जुड़ी रहती हैं. दिव्यांका त्रिपाठी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को शीशे में देखती हुई नजर आ रही हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) शीशे में खुद को निहारते हुए कहती हैं, "मैं इतनी सुंदर हूं क्या करूं..." तभी उनके पीछे से आवाज आती है, "ये जो बकवास है न सारे कर लेते हैं, जाकर काम कर." ऐसे में दिव्यांका त्रिपाठी का रिएक्शन और एक्सप्रेशंस देखने लायक होते हैं. इस वीडियो को दिव्यांका ने अपनी इंस्टाग्राम रील से शेयर किया है, जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो को अभी तक 91 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि इससे पहले भी दिव्यांका त्रिपाठी ने कई वीडियो शेयर किये थे. अपने एक वीडियो में वह कठपुतली डांस करती हुई दिखाई दे रही थीं.
बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने टेलीविजन की दुनिया में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. उन्होंने टीवी की दुनिया में सीरियल 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' से कदम रखा था. इसके बाद वह मिस्टर एंड मिसेज शर्मा इलाहाबाद वाले में नजर आई थीं. दिव्यांका ने यूं तो कई शो किये, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता सीरियल 'ये है मोहब्बतें' से मिली थी. आखिरी बार एक्ट्रेस इसी शो में एक्टर करण पटेल के साथ मुख्य भूमिका निभाती हुई दिखाई दी थीं.