दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया ने 'शमशेरा' के गाने पर किया जबरदस्त डांस, वायरल हुआ Video

दिव्यांका और विवेक दोनों ही प्राइवेट पर्सन है लेकिन जब भी अपना प्यार जाहिर करने की बात आती है तो वे हिचकिचाते नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिव्यांका त्रिपाठी का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया टेलीविजन इंडस्ट्री के वन ऑफ द मोस्ट एडोरेबल और क्यूट कपल हैं. फैंस दोनों को एक साथ ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन देखना बेहद पसंद करते हैं. दोनों के प्यार और बॉन्डिंग की सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा होती रहती है. दिव्यांका और विवेक की केमिस्ट्री लाजवाब है और इसी ने फैंस का दिल जीत लिया है. दिव्यांका और विवेक दोनों ही प्राइवेट पर्सन है लेकिन जब भी अपना प्यार जाहिर करने की बात आती है तो वे हिचकिचाते नहीं. सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों को एक दूसरे के लिए प्यार एक्सप्रेस करते हुए देखा जाता रहा है. इन दिनों एक बार फिर सोशल मीडिया पर दिव्यांका और विवेक का एक बेहद अडोरेबल और मस्तीभरा वीडियो वायरल हो रहा है.

इस डांस वीडियो में दिव्यांका और विवेक को फिल्म 'शमशेरा' के गाने 'हाजी हुजूर' पर थिरकते हुए देखा जा सकता है.  मस्ती में नाच रहे इस स्टार कपल की बॉन्डिंग, केमिस्ट्री और प्यार तीनों ही इस मस्ती भरे वीडियो में दिखाई दे रहा है. दोनों एक दूसरे को डांस में भी जबरदस्त तरीके से कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं. लुक्स की बात करें तो दिव्यांका और विवेक मैचिंग आउटफिट्स पहने हुए देखे जा सकते हैं. दिव्यांका त्रिपाठी ने ब्लैक शर्ट और ब्लू डेनिम जींस पहन रखी है और हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं वहीं विवेक ने ब्लैक शर्ट और ब्लू डेनिम जींस कैरी किया हुआ है और हैंडसम लग रहे हैं. 

अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर यह मस्ती भरा वीडियो शेयर करते हुए दिव्यांका त्रिपाठी ने कैप्शन में लिखा, 'देखो मुझे मेरे ड्राफ्ट में क्या मिला'. इंटरनेट पर वायरल हो रहे दिव्यांका और विवेक के इस वीडियो पर फैंस प्यार की बरसात कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'मॉर्निंग हैप्पीनेस विद लव बर्ड्स, थैंक्स हमारा दिन बनाने के लिए'. वहीं एक और फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'इसको ड्राफ्ट में रखने का कोई हक नहीं है'. एक फैन ने दोनों के एक्सप्रेशन की तारीफ की तो दूसरे ने लिखा आप दोनों की जोड़ी लाजवाब है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashnt Kishor की हुंकार, Tejashwi Yadav पर हमला, पवन सिंह पर क्या बोले?