टेलीविजन की खूबसूरत अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों पति विवेक दहिया के साथ वेकेशन इंजॉय कर रही हैं और वेकेशन की तस्वीरें वो लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. दिव्यांका और विवेक टेलीविजन के बेहद लोकप्रिय कपल हैं जिनकी रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. समंदर के बीच बोट पर ली गईं दिव्यांका की ताजा तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं.
बोट पर खड़े होकर दिव्यांका और विवेक ने दिया पोज़
दिव्यांका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पति विवेक दहिया के साथ रोमांटिक तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में विवेक और दिव्यांका को समंदर के बीच बोट पर रोमांटिक अंदाज में पोज़ देते हुए देखा जा सकता है. दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर विवेक के साथ दो लेटेस्ट तस्वीरें अपलोड की हैं. पहली तस्वीर में दिव्यांका और विवेक बोट पर खड़े आसमान की ओर देखते हुए पोज़ दे रहे हैं वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों ने एक दूसरे को होल्ड कर रखा है और अपनी एक बांह को फैलाए समंदर की हवाओं का मजा ले रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दिव्यांका ने एनवायरमेंट को लेकर संदेश दिया है. दिव्यांका लिखती हैं, 'साफ पानी और साफ आसमान हम तभी पा सकते हैं जब इनका ध्यान रखें जब इन्हें हम साफ रखें'.
'दिवेक' को फैंस ने बताया क्यूटेस्ट कपल
दिव्यांका और विवेक की इन तस्वीरों पर फैंस प्यारे-प्यारे कमेंट कर रहे हैं. फैंस उन्हें बेस्ट और क्यूटेस्ट कपल बता रहे हैं.बता दें कि 14 दिसंबर को दिव्यांका 37 साल की हो गई और इस मौके पर पति विवेक दहिया ने उन्हें ग्रैंड सरप्राइज दिया है. बड़े ही रोमांटिक अंदाज़ में विवेक ने दिव्यांका का बर्थडे मनाया. 'दिवेक' के इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.