दिव्यांका त्रिपाठी ने स्विट्जरलैंड की गलियों में डीडीएलजे के गाने पर बनाई रील, वायरल हुआ कपल का वीडियो

दिव्यांका त्रिराठी ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की जिसमें दोनों पति-पत्नी शाहरुख और काजोल बने नजर आ रहे हैं. नहीं देखी तो मिस ना करें ये वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया
Instagram
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री में फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया इन दिनों स्विट्जरलैंड में हैं. यहां दोनों क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं और छुट्टियों का जमकर मजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें वह 1995 की कल्ट म्यूजिकल रोमांस फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (डीडीएलजे) के गाने पर रील बनाते नजर आ रहे हैं. दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर अपने पति विवेक के साथ एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में कपल स्विट्जरलैंड की गलियों में कार चलाते दिख रहे है. ड्राइविंग सीट पर बैठे विवेक और उनके बराबर वाली सीट पर बैठीं दिव्यांका 'डीडीएलजे' के गाने 'हो गया है तुझको' पर लिप-सिंक करते नजर आ रहे हैं.

'हो गया है तुझको' गाने को लता मंगेशकर और उदित नारायण ने गाया है. लुक की बात करें तो विवेक ने व्हाइट हाफ स्लीव टी-शर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई है. वहीं दिव्यांका ने ब्लू कलर के प्रिंट वाली व्हाइट ड्रेस पहनी हुई है. उन्होंने अपने बालों की पोनीटेल बनाई हुई है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "बॉलीवुड के बिना ड्राइव कैसी और डीडीएलजे के बिना स्विट्जरलैंड कैसा?" उनकी केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "आप दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं". जो लोग नहीं जानते उनके लिए बता दें कि इस जोड़े ने बताया था कि यूरोप में उनके साथ लूटपाट की गई थी. इसमें उनके पासपोर्ट, बैंक कार्ड और महंगे सामान जैसी जरूरी चीजें खो गई थीं. एक्ट्रेस के बारे में बात करें तो दिव्यांका ने 2004 के रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज' में हिस्सा लिया था. इसके बाद उन्होंने 2006 के शो 'बनू मैं तेरी दुल्हन' में विद्या के किरदार में नजर आईं. उन्हें 'ये हैं मोहब्बतें' शो से पहचान मिली.

वह 'खाना खजाना', 'नचले वे विद सरोज खान', 'जोर का झटका: टोटल वाइपआउट', 'कॉमेडी सर्कस', 'नच बलिए 8' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11' जैसे शो में कंटेस्टेंट रहीं. हाल ही में उन्हें 'अदृश्यम' सीरीज में देखा गया है. इसमें उन्होंने इंस्पेक्टर पार्वती सहगल का रोल निभाया. इसमें एजाज खान रवि वर्मा की भूमिका में दिखाई दिए. यह सोनी लिव पर है.

लव स्टोरी की बात करें तो दिव्यांका 'ये है मोहब्बतें' के दौरान एक्टर विवेक दहिया को दिल दे बैठी थीं. विवेक से उनकी मुलाकात एक्टर पंकज भाटिया ने कराई थी. इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला चला और दोनों प्यार में पड़ गए. दोनों ने 8 जुलाई 2016 को शादी की थी. उन्होंने चंडीगढ़ और मुंबई में रिसेप्शन भी रखा. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Tej Pratap Yadav ने क्या 'खिचड़ी' पकाई? | NDTV India