दिव्यांका त्रिपाठी ने बादशाह के 'बावला' सॉन्ग पर किया जोरदार डांस, वायरल हुआ Video

दिव्यांका त्रिपाठी का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें Video

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिव्यांका त्रिपाठी का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टेलीविजन की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव नजर आ रही है कुछ ही दिन पहले दिव्यांका को अपने एक इंस्टाग्राम रील में बर्तन और टेबल के साथ खेलते देखा गया था. एक बार फिर 'ये हैं मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने अपना डांस वीडियो पोस्ट कर फैंस को दीवाना बना दिया है. अपनी नई इंस्टाग्राम रील में दिव्यांका छत पर बादशाह के गाने 'बावला' पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं.

बादशाह के 'बावला' गाने पर थिरकीं दिव्यांका

दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो रोमेंटिक मौसम में छत पर डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. थिरकने के लिए दिव्यांका ने बॉलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह के नए पार्टी ट्रेक 'बावला' गाना चुना है. इस वीडियो में उनकी अदाओं ने लोगों का बावला बना दिया है. वीडियो में दिव्यंका का स्वैग देखने लायक है. आंखों में काला चश्मा, खुले बाल और वाइन कलर के हाईलाइट सूट में दिव्यांका बेहद एलिगेंट और ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं. इन दिनों दिव्यांका त्रिपाठी दहिया 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 11 में नज़र आ रही हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए जो कैप्शन दिव्यांका ने दिया है उससे साफ पता चल रहा है कि वो अपने पति विवेक दहिया को बहुत मिस कर रही हैं. दिव्यांका ने कैप्शन में लिखा, 'मस्त मौसम और रोमांस नहीं'.

Advertisement

फैंस ने दिव्यांका की अदाओं पर लुटाया प्यार

सोशल मीडिया पर दिव्यांका का ये डांस वीडियो कुछ ही देर में तेजी से वायरल हो गया है. महज़ 3 घंटे में ही इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 1 लाख 60 हज़ार बार देखा जा चुका है. दिव्यांका के इस मस्ती भरे वीडियो पर लोग फिदा हो रहे हैं. कमेंट सेक्शन हॉट, रेड हार्ट और फायर इमोजी से भरा हुआ है. इस दौरान उनके दोस्त मनीष नागदेव ने कमेंट करते हुए लिखा, 'साथ में करते हैं ये वाला.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE