Divya Agarwal Wedding Photos: बिग बॉस की इस विनर ने कर ली शादी, वायरल हुई कपल की पहली तस्वीरें

दिव्या और अपूर्व की शादी के फंक्शन 2-3 दिन पहले ही शुरू हो गए थे. ये कपल 20 फरवरी को शादी के बंधन में बंधा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर की हुई शादी
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर के साथ सात फेरे ले लिए हैं. दिव्या और अपूर्व की शादी के फंक्शन 2-3 दिन पहले ही शुरू हो गए थे. ये कपल 20 फरवरी को शादी के बंधन में बंधा है और अब दिव्या ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर कर दी हैं. उनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. शादी पर दिव्या और अपूर्व ने मैचिंग आउटफिट पहने थे. दिव्या ने पर्पल और पिंक कलर का लहंगा पहना था. उन्होंने अपने लुक को मैचिंग दुपट्टा और डायमंड के नेकपीस से कंप्लीट किया. दिव्या ने चूड़ा और कलीरे भी पहने थे. दिव्या और अपूर्व की शादी मराठी रीति-रिवीजों से हुई है. अपूर्व ने भी पर्पल कलर का कुर्ता पहना था.
 

दिव्या ने शेयर की तस्वीरें
दिव्या ने सोशल मीडिया शादी की बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में वो स्माइल करती नजर आ रही हैं तो एक में अपूर्व उन्हें मंगलसूत्र पहना रहे हैं. एक फोटो में फेरे के दौरान दिव्या और अपूर्व के चारों तरफ उनके करीबी लोग हैं. दिव्या ने फोटो शेयर करते हुए लिखा-इस पल से हमारी लव स्टोरी चलती रहेगी. रब राखा.

दिव्या के फैंस दे दी बधाई
दिव्या के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट करके शादी की बधाई दे रहे हैं. एक ने लिखा- शादी की शुभकामनाएं. वहीं दूसरे ने लिखा- लव और बहुत सारा प्यार. दिव्या और अपूर्व की शादी के फंक्शन बीते हफ्ते से शुरू हो गए थे. फंक्शन की शुरुआत कॉकटेल पार्टी से हुई थी. कॉकटेल पार्टी में दोस्त और फैमिली शामिल हुए थे. उसके बाद मेहंदी सेरेमनी और हल्दी सेरेमनी हुई थी. दिव्या और अपूर्व की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. दिव्या और अपूर्व ने साल 2022 में सगाई की खबर फैंस को दी थी. अपूर्व एक बिजनेसमैन हैं. दिव्या और अपूर्व ने 2023 में शादी की अनाउंसमेंट कर दी थी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Mamata Banerjee on Murshidabad Violence | National Herald Case | Bihar Election 2025