एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल, जो बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 की विनर रही हैं. उनकी पर्सनल लाइफ अक्सर चर्चा में रही है. कभी ब्रेकअप तो कभी प्रेग्नेंसी के चलते वह सुर्खियों में आईं. इसी बीच बिजनेसमैन अपूर्वा पड़गांवकर से शादी के एक साल बाद एक्ट्रेस ने अपने ब्रेकअप के बारे में बात की है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि शादी से पहले दिव्या अग्रवाल एक्टर वरुण सूद को डेट कर रही थीं. हालांकि कपल के ब्रेकअप की खबर फैंस को काफी झटका लगा था. लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपने ब्रेकअप की वजह का खुलासा किया है.
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने वरुण सूद से अलग होने के कारण पर बात करते हुए कहा कि यह रिश्ता उनके लिए ठीक नहीं था. दिव्या ने कहा, नही जब रहा था यार. नही जम रहा था. जबरदस्ती थोड़ी ना रहूंगी मैं.
इसके अलावा दिव्या अग्रवाल के साथ इंटरव्यू में मौजूद उनके हस्बैंड अपूर्वा ने सपोर्ट करते हुए कहा, प्रॉब्लम क्या है? यह काम नहीं कर रहा था. लोगों को उसके अलग होने से परेशानी थी. उन्हें उसके मुझसे शादी करने से भी परेशानी थी. उन्हें हर चीज से परेशानी है. दो लोग, जो दुखी होकर साथ रह रहे हैं, अलग होने और खुशी से रहने का फैसला करते हैं, यह सबसे खूबसूरत बात है. यह गलत कैसे है?
बता दें, दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद ने मार्च 2022 में अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था. वहीं पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि अलग होने का फैसला उन्होंने किया था. वहीं साल 2024 में उन्होंने अपूर्वा पड़गांवकर से शादी की थी, जिसे लेकर भी वह काफी ट्रोल हुई थीं.