तलाक, रेप का आरोप...बिग बॉस ओटीटी 2 के इन कंटेस्टेंट का रहा विवादों से गहरा नाता

बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड प्रीमियर हो चुका है. हर बार की तरह इस बार भी शो में कुछ ऐसे सितारे आए हैं, जिनका विवादों से गहरा नाता रहा है. कौन हैं वो सेलेब्स आइए जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
विवादों में रहे हैं बिग बॉस ओटीटी 2 में आए ये कंटेस्टेंट
नई दिल्ली:

ओटीटी पर बिग बॉस    का सीजन टू शुरू हो गया है. हर बार की तरह इस बार भी कुछ जाने-माने लोग बिग बॉस के घर के अंदर नजर आ रहे हैं. हमेशा की तरह बिग बॉस के इस ऑनलाइन मंच पर अधिकांश सेलिब्रेटी ऐसे ही हैं, जिनके साथ कोई पुरानी कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ी है या उनका नाम किसी न किसी बहाने सुर्खियों में रहा है. आपको बताते हैं कौन-कौन से हैं वो सेलिब्रेटी, जो बिग बॉस में एंट्री कर चुके हैं और उनका नाता किस विवाद से रहा है.

आकांक्षा पुरी

जो लोग टीवी पर आने वाला बिग बॉस देखते हैं वो आकांक्षा पुरी को जरूर जानते होंगे. बिग बॉस के फेमस कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा की आकांक्षा पुरी गर्लफ्रेंड रही हैं. दोनों का ब्रेकअप हुआ उसके बाद आकांक्षा पुरी मीका के स्वयंवर में दिखीं. इस शो को उन्होंने जीता भी, लेकिन फिर दोनों ने शादी से इंकार कर दिया. अब दोनों जस्ट फ्रेंड्स हैं.

फलक नाज

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में फलक नाज का नाम भी खूब उछला. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि फलक नाज की गिरफ्तारी भी हुई थी. फलक भी शो में दमदार एंट्री कर चुकी हैं.

पूजा भट्ट

पूजा भट्ट का नाम कई विवादों से जुड़ा रहा है. डायरेक्टर महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट अपने पिता के साथ लिपलॉक करती हुई मैग्जीन के कवर पेज पर पब्लिश हो चुकी हैं. पूजा भट्ट भी बिग बॉस OTT के सेकेंड सीज़न का हिस्सा बन गई हैं.

पलक पुरसवानी

अविनाश सचदेवा के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रही पलक पुरसवानी भी इस सीजन में नजर आएंगी. हालांकि बाकी कुछ कंटेस्टेंट की तरह पलक पुरसवानी के नाम कोई और विवाद दर्ज नहीं है. फिलहाल वे होल्ड पर रखी गई हैं.

आलिया सिद्दीकी

बाकी कंटेस्टेंट के बीच हाल फिलहाल सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा नाम आलिया सिद्दकी का है. आलिया सिद्दकी ने अपने पति रहे नवाजुद्दीन सिद्दकी पर रेप तक का आरोप लगाया है. हालांकि बिग बॉस में आने के बाद उन्होंने नवाजुद्दीन को सपोर्टिव बताया है.

Advertisement

जिया शंकर

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की वेद को लेकर जिया शंकर का नाम सुर्खियों में रहा है. वो भी बिग बॉस ओटीटी में नजर आ रही हैं. जिया टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिनके साथ कोई भी विवाद नहीं रहा है.

अविनाश सचदेव

रूबिना दिलैक के साथ नाम जुड़ने पर अविनाश सचदेवा ने जमकर लाइमलाइट बटोरी. ब्रेकअप के बाद अविनाश ने शामली देसाई से शादी की पर वो भी नहीं टिकी. फिलहाल अविनाश खुद को पौने दो साल से सिंगल बता रहे हैं. इतना ही नहीं, वे पलक पुरसवानी के भी एक्स रह चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Purnia MP Pappu Yadav को धमकी का मामला फर्जी, करीबियों पर लगे आरोप