दिशा परमार और राहुल वैद्य ने किया बेटी का नामकरण, रखा ये प्यारा नाम

Disha Parmar Rahul Vaidya Daughter Name: दिशा परमार और राहुल वैद्य ने नामकरण सेरेमनी के बाद बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दिशा परमार और राहुल वैद्य ने बेटी का नाम रखा नव्या
नई दिल्ली:

Disha Parmar Rahul Vaidya Daughter Name Revealed: दिशा परमार और राहुल वैद्य 20 सितंबर को बेटी के पेरेंट्स बने हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वह सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैंस को ट्रीट देते हैं. लेकिन अभी तक ना उन्होंने बेटी का चेहरा दिखाया था और ना ही नाम का खुलासा किया था. लेकिन अब उन्होंने भले ही चेहरा ना दिखाया हो पर नाम का खुलासा जरुर कर दिया है, जो कि नामकरण सेरेमनी के जरिए किया है. इसकी कुछ तस्वीरें भी कपल ने शेयर की हैं, जिस पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. 

दिशा और राहुल ने हाल ही में नामकरण समारोह रखी थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल होते नजर आएं. वहीं इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्होंने सेरेमनी की झलक दिखाई. वहीं उन फोटो में अपनी नन्ही बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है, उन्होंने उसका नाम 'नव्या' रखा है.

नामकरण सेरेमनी में दिशा परमार रेशम की नारंगी और गुलाबी रंग की साड़ी पहने हुए नजर आई. जबकि राहुल ने स्टाइलिश ब्लू शेरवानी पहनी. वहीं उनकी बेटी नव्या वैद्य प्यारा गुलाबी हेडबैंड के साथ एक खूबसूरत गुलाबी फ्रॉक पहने दिखीं. हालांकि चेहरा कपल ने छिपाया हुआ था. 

Advertisement

बता दें, बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य ने नेशनल टेलीविजन पर दिशा परमार को प्रपोज किया था. इसके बाद साल 2023 में दोनों ने शादी की थी. वहीं साल 2023 में कपल बेटी के पेरेंट्स बने हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final India Vs New Zealand: भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी, देशभर में जीत का जश्न
Topics mentioned in this article