बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) इन दिनों शो में अपने खेल से दर्शकों का खूब ध्यान खींच रहे हैं. वहीं दूसरी ओर राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार (Disha Parmar) सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स का दिल जीत रही हैं. दिशा परमार सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और अकसर अपनी खूबसूरत और स्टाइलिश फोटो पोस्ट करती हैं, जिसमें उनका अंदाज देखने लायक होता है. दिशा परमार (Disha Parmar) ने फिर से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो बार में बैठी नजर आ रही हैं.
Neha Kakkar सोते हुए ले रही थीं खर्राटे, भाई टोनी कक्कड़ ने बना डाला था Video
दिशा परमार (Disha Parmar) की इस फोटो की सबसे खास बात है इसका कैप्शन. एक्ट्रेस ने लिखा है: "लवर खोजने के लिए क्लब सबसे अच्छी जगह नहीं है. इसलिए मैं बार जाती हूं." दिशा परमार के इस पोस्ट पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. दिशा की इस पोस्ट को 60 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं.
दिशा परमार (Disha Parmar) एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने स्टार प्लस के सीरियल 'प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा प्यारा' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस रोल के लिए जब उन्हें चुना गया था तो उनकी उम्र केवल 17 वर्ष ही थी. उन्होंने एक्टिंग के लिए अपनी पढ़ाई भी छोड़ थी. इसके बाद दिशा परमार जी टीवी पर आने वाले सीरियल वो 'अपना सा' में भी मुख्य भूमिका में दिखाई नजर आई थीं. वहीं, राहुल वैद्य की बात करें तो उन्हें इंडियन आइडल से लोकप्रियता हासिल हुई थी. राहुल विनर तो नहीं बन पाए थे, लेकिन वो सेकेंड रनरअप जरूर रहे थे.