Disha Pramar Birthday: दिशा परमार के ग्लैमरस अवतार को देखकर दिल हार बैठेंगे आप, हर लुक में बेहद खूबसूरत दिखती हैं एक्ट्रेस

टीवी शो 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' में पंखुड़ी का किरदार निभाने वाली दिशा परमार 11 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं. 27 साल की छोटी उम्र में ही दिशा ने टेलीविजन इंडस्ट्री में बुलंदियों को हासिल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दिशा परमार के ग्लैमरस अवतार को देखकर दिल हार बैठेंगे आप
नई दिल्ली:

टीवी शो 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' में पंखुड़ी का किरदार निभाने वाली दिशा परमार 11 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं. 27 साल की छोटी उम्र में ही दिशा ने टेलीविजन इंडस्ट्री में बुलंदियों को हासिल किया है. उनकी शादी फेमस सिंगर राहुल वैद्य से 16 जुलाई 2021 को हुई थी. दिशा 17 साल की उम्र से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और बहुत कम समय में ही उन्होंने अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है. टीवी के अलावा दिशा म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं और सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं.  इसके अलावा बिग बॉस सीजन 14 में दिशा के इनोसेंस को बेहद पसंद किया गया था. तो चलिए आज दिशा के जन्मदिन के मौके पर हम आपको दिखाते हैं उनकी पांच ग्लैमरस तस्वीरें, जिसमें दिशा बेहद ही खूबसूरत सिजलिंग लग रही हैं.

1. वैसे तो दिशा परमार का हर लुक सोशल मीडिया में तहलका मचाता है, लेकिन इस तस्वीर में दिशा बहुत ही ग्लैमरस लग रही हैं. उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट लेग पेंट के साथ क्रॉप शिमर वाला टॉप पहना हुआ है और अपने बालों को कर्ल्स करके खुला छोड़ा हुआ है. अपने लुक को मिनिमम रखते हुए दिशा ने कानों में सिर्फ इयररिंग्स कैरी किए हुए हैं.

Advertisement
Advertisement

2. सफेद रंग की साड़ी में दिशा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही है. उन्होंने इस फोटो में प्लेन व्हाइट कलर की साड़ी के साथ मिरर वर्क वाला ब्लाउज पहना हुआ है और अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने कानों में बड़े-बड़े इयररिंग्स हाथों में चूड़ियां और बालों में गजरा लगा कर जूड़ा बनाया हुआ है. इस फोटो को शेयर करते हुए दिशा ने बेहद प्यारा कैप्शन भी लिखा कि किसने कहा इश्क का रंग सिर्फ लाल होता है.

Advertisement
Advertisement

3. दिशा के ग्लैमरस लुक की बात की जाए तो रेड कलर की वन शोल्डर शॉर्ट मिनी ड्रेस में दिशा अपने हस्बैंड राहुल वैद्य के साथ बहुत ही ग्लैमरस लग रही हैं. उन्होंने शिमर वाली ड्रेस कैरी की हुई है और स्ट्रेट हेयर करते हुए उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है.

4. दिशा परमार की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है. चाहे इंडियन हो या वेस्टर्न वो हर लुक में कमाल लगती हैं. अब इस फोटो में ही देख लीजिए लाल रंग की बनारसी साड़ी पहने दिशा कितनी खूबसूरत लग रही हैं. इस साड़ी को एलिगेंट लुक देने के लिए उन्होंने गले में छोटा सा चोकर सेट और कानों में छोटे ईयररिंग के साथ बालों में गजरा लगा कर जुड़ा बनाया हुआ है.

5. दिशा के ग्लैमरस लुक की बात की जा रही है तो इस फोटो को हम कैसे भूल सकते हैं. जिसमें ब्लैक कलर के स्विमसूट में दिशा बेहद सिजलिंग लग रही हैं. हाथों से विक्ट्री साइन बनाकर वह पोज देती नजर आ रही हैं.

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE