राहुल वैद्य और दिशा परमार ने मनाई फर्स्ट मंथ वेडिंग एनिवर्सरी, यूं किया सभी का शुक्रिया

कुछ ही दिन पहले शादी के बंधन में बंधने वाले दिशा परमार और राहुल वैद्य ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो के जरिए राहुल वैद्य ने अपने चाहने वालों और साथियों के साथ एक प्यारा सा मैसेज शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिशा और राहुल ने वीडियो शेयर कर किया सभी का शुक्रिया
नई दिल्ली:

'दिशुल' यानी की दिशा परमार और राहुल वैद्य की वेडिंग भूले नहीं होंगे आप. शादी के बाद से दोनों आए दिनों हेडलाइंस में बने रहे. वहीं फैंस भी दोनों की लेटेस्ट पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. दोनों की शादी को एक महीना पूरा हो गया है. जिसके बाद आज वे अपने खास लोगों के साथ अपने स्पेशल दिन को सेलीब्रेट करते नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट में राहुल वैद्य और दिशा उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा कर रहे हैं जिनकी वजह से उनकी जिंदगी के सबसे कीमती लम्हे खूबसूरती से पूरे हुए. और, खूबसूरत तस्वीर और वीडियो में पिरो कर उन्हें हमेशा हमेशा के लिए यादगार बना दिया.

ग्लैमरस दिशा, हैंडसम राहुल
इस वीडियो में दिशा का ग्लैमरस अंदाज नजर आ रहा है. तस्वीर के पीछे शेयर की गई वीडियो में दिशा ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आ रही है. डीप नेक ब्लू टॉप के साथ दिशा ने सिल्वर कलर की जूलरी कैरी की है. सिल्वर और शिमर आईशैडो ने इस लुक में सोने पर सुहागा का काम किया है. इसके अलावा राहुल वैद्य सिंपल बट स्टनिंग वाले अंदाज को डिफाइन कर रहे हैं. पोस्ट में वीडियो के अलावा चंद तस्वीरें भी हैं. जिन्हें देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये जोड़ा अपनी शादी की यादों को रिवाइव कर रहा है. हर तस्वीर में दोनों का अलग अलग अंदाज और अलग अलग दोस्त नजर आ रहे हैं. कहना गलत नहीं होगा कि हर लुक में 'दिशुल' एक बार फिर अपने फैन्स का दिल जीत रहे हैं.

बिग बॉस में राहुल ने खुलेआम किया था दिशा को प्रपोज
बिग बॉस के बीते सीजन में राहुल वैद्य ने खुलेआम दिशा परमार को प्रपोज किया था. उसके बाद से ही दोनों के लिंकअप की खबरें आ रही थीं. पिछले महीने 16 जुलाई को दोनों शादी के बंधन में बंध भी गए थे. कोरोना काल में हुई शादी की रस्मों के बीच 'दिशुल' की शादी में ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सके. पर शादी की चकाचौंध में कोई कमी न थी. इस खूबसूरत जोड़े की स्टाइल्स और लुक ने भी फैन्स का ध्यान खूब खींचा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pitampur Protest: पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने के विरोध में दो लोगों ने की आत्मदाह की कोशिश