दीपिका कक्कड़ से लेकर दिशा परमार तक साल 2023 में मां बनीं ये एक्ट्रेसेज, एक के घर आई डबल खुशी

Yearender2023: साल 2023 कई यादगार पलों का गवाह रहा है. खासतौर पर इन एक्ट्रेसेज के लिए जिन्होंने मां बनने के अपने सफर की शुरुआत की.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
2023 में मां बनीं ये एक्ट्रेसेज
नई दिल्ली:

2023 कई बेहद यादगार पलों का गवाह बना है क्योंकि हमारी कुछ पसंदीदा टीवी एक्ट्रेसेज ने मदरहुड के खूबसूरत सफर की शुरुआत की. उन्होंने अपनी जिंदगी में एक नए फेज की शुरुआत की है. अपनी जिंदगी में एक कदम आगे बढ़ते हुए इन्होंने अब पेरेंट बनने का फैसला लिया. दिशा परमार, पंखुरी अवस्थी, गौहर खान और कई एक्ट्रेसेज हैं जो इस साल मां बनीं और अपनी खुशियां फैन्स के साथ शेयर कीं.

गौहर खान

10 मई को गौहर खान और जैद दरबार की जिंदगी में एक नन्हे मेहमान की एंट्री हुई. जिसकी अनाउंसमेंट उन्होंने सोशल मीडिया पर की. उन्होंने एक नोट शेयर किया जिसमें लिखा था, “बेटा हुआ है...हमारा बंडल ऑफ जॉय. 10 मई 2023 को हमें यह एहसास कराने के लिए आया कि खुशी का असल में क्या मतलब है. आप सभी के आभारी और खिलखिलाते हुए नए मां-पिता, जैद और गौहर.”

दीपिका कक्कड़

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम 21 जून को माता-पिता बने. कपल की जिंदगी में उनका पहला बच्चा आया. समय से पहले डिलिवरी के चलते कुछ परेशानियां थीं लेकिन जल्द ही मां और बच्चा सेहतमंद हो गए. शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ बेटा होने की खुशखबरी शेयर की थी.

इशिता दत्ता

शादी के करीब पांच साल बाद इशिता दत्ता और वत्सल शेठ ने 19 जुलाई को अपने पहले बच्चे, एक बेटे का स्वागत किया. वत्सल ने अपने बेटे की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा, “हमें आशीर्वाद के तौर पर एक बच्चा मिला है. प्यार और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद.”

नेहा मारदा

बालिका वधू फेम एक्ट्रेस नेहा मारदा ने इस साल 7 अप्रैल को अपने पहले बच्चे, एक बेटी का स्वागत किया. प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ समस्याओं के चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बाद में उनकी समय से पहले डिलीवरी हुई और उन्होंने बेटी को जन्म दिया.

पंखुड़ी अवस्थी

एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी और उनके पति गौतम रोडे को दोहरी खुशी मिली क्योंकि कुछ महीने पहले उन्हें जुड़वां बच्चे हुए थे. 25 जुलाई को उनकी जिंदगी में एक नन्हीं परी और एक बेटे का आगमन हुआ.

Advertisement

दिशा परमार

दिशा परमार सबसे नई मां हैं. बड़े अच्छे लगते हैं 3 की एक्ट्रेस और उनके पति राहुल वैद्य ने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर एक बच्ची का स्वागत किया.

सना खान

कभी एक्ट्रेस रहीं सना खान ने भी इस साल अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. 5 जुलाई को उन्होंने गुजरात के एक बिजनेसमैन और धार्मिक नेता मुफ्ती अनस सैय्यद के साथ एक बच्चे का स्वागत किया. कुछ दिनों बाद उन्होंने बताया कि बेटे का नाम तारिक जमील रखा गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Shia Sunni Riots Update: 200 से ज्यादा मौतों के बाद शिया-सुन्नियों के बीच हुई ये डील