दीपिका कक्कड़ ने बिना इविक्शन कह दिया सेलेब्रिटी मास्टरशेफ को अलविदा! जानें क्या है वजह

सोनी टीवी के सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में चंदन प्रभाकर और सिंगर अभिजीत सावंत के इविक्शन के बाद इस कंटेस्टेंट के शो छोड़ने की खबरे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दीपिका कक्कड़ ने छोड़ा सेलेब्रिटी मास्टरशेफ
नई दिल्ली:

सोनी टीवी के सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में अब तक चंदन प्रभाकर और सिंगर अभिजीत सावंत का इविक्शन हुआ है. लेकिन अब खबर आई है कि एक कंटेस्टेंट ने बीच में ही शो को अलविदा कह दिया है. यह और कोई नहीं एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ हैं, जिन्होंने टीवी पर अपना मचअवेटेड कमबैक कुकिंग बेस्ड रियलिटी शो से किया था. बिग बॉस 12 की विनर, जो बीते साल बेटे रुहान की मां बनी थीं. उनसे जुड़े एक सोर्स ने कंफर्म किया है कि एक्ट्रेस ने हेल्थ से जुड़े कारणों से शो को बीच में ही छोड़ दिया है. 

हाल ही में इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि दीपिका कक्कड़ होली स्पेशल एपिसोड में के शूट पर नजर नहीं आई थीं. लेकिन अब नई रिपोर्ट में एक्ट्रेस ने कंफर्म किया कि वह शो को अलविदा कह चुकी हैं. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि दीपिका कक्कड़ के हस्बैंड शोएब इब्राहिम ने इससे पहले अपने व्लॉग में शेयर किया कि वह हाथ में बेहद तेज दर्द से जूझ रही हैं. वहीं उनकी मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया कि यह दर्द उनकी पुरानी चोट से आया है, जिसके चलते डॉक्टर ने उन्हें आराम करने के लिए और कम से कम मूवमेंट करने को कहा है. 

गौरतलब है कि हाल ही में गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, राजीव अदातिया, अभिजीत सावंत, निक्की तम्बोली, कबिता सिंह, फैसल शेख (मिस्टर फैसू), और वाइल्ड कार्ड एंट्री एक्ट्रेस आयशा झुल्का शो में मौजूद हैं. वहीं फराह खान की मेजबानी में शेफ रणवीर बराड़ और शेफ विकास खन्ना जज के रूप में नजर आ रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: क्या भारतीय खिलाड़ी घर लाएंगे ICC Champions Trophy 2025? | Cricket