एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) का हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. 'ससुराल सिमर का' से टीवी में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में दीपिका कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दीपिका कक्कड़ 'झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में (Jhumka Gira Re Bareli Ke Bazaar Mein)' गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं.
वीडियो को दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउट से शेयर किया है. एक्ट्रेस ने इस वीडियो में ब्लू कलर का सूट पहना हुआ है. एक्ट्रेस के एक्सप्रेशंस वीडियो में काफी क्यूट लग रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका कक्कड़ ने कैप्शन में लिखा, "विशेष रूप से आप के लिए." बता दें, टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' में दीपिका ने सिमर और शोएब (Shoaib Ibrahim) ने उनके ऑनस्क्रीन पति प्रेम का किरदार निभाया था. सेट पर इनका प्यार परवान चढ़ा और दो साल डेटिंग करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए. दीपिका कक्कड़ साल 2015 में फिट महिला अभिनेत्री के लिए जी गोल्ड पुरस्कार भी जीत चुकी हैं.
वहीं, साल 2016 में मुख्य भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में भी उन्होंने जी गोल्ड पुरस्कार जीता था. दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने शोएब इब्राहिम (Shoaib ibrahim) के साथ 'नच बलिए सीजन 8' में भी भाग लिया था. दीपिका कक्कड़ फिल्म 'पलटन' में जेपी दत्ता के साथ काम कर चुकी हैं.