सीरियल नहीं इस रियलिटी शो से वापसी कर रहीं दीपिका कक्कड़, बोलीं- कुछ भूलूं या ना भूलूं अपना...

dipika kakkar comeback Show Video: ससुराल सिमर का एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ टीवी पर वापसी करने जा रही हैं. वहीं वह किसी सीरियल में नहीं बल्कि सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दीपिका कक्कड़ सेलेब्रिटी मास्टर शेफ से करेंगी टीवी पर वापसी
नई दिल्ली:

दीपिका कक्कड़, जिन्होंने कलर्स टीवी के ससुराल सिमर का से पॉपुलर टीवी शो से पॉपुलैरिटी हासिल की थी. वह काफी समय से टीवी से दूर थीं. लेकिन यूट्यूब चैनल के जरिए फैंस को एंटरटेन करती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन अब वह टीवी पर वापसी करने वाली हैं. हालांकि आप उन्हें किसी सीरियल नहीं बल्कि रियलिटी शो सेलेब्रिटी मास्टर शेफ में देखेंगे. इसका ऐलान एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया है. वहीं उन्होंने वीडियो में अपनी कुकिंग की झलक भी दिखाई है. वीडियो में उन्हें शेफ के आउटफिट में नजर आ रही हैं. वहीं बताती दिख रही हैं कि वह सीखने के माइडसेट से शो में आ रही हैं. 

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए दीपिका कक्ड़ ने लिखा, कुछ भूलूं या ना भुलूं. अपना सीखने का माइंडसेट साथ लेके आई हूं. देखिए सेलेब्रिटी मास्टर शेफ, जल्द आ रहा है सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका कक्कड़ को ससुराल सिमर में सिमर का किरदार निभाकर काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. वहीं कहां हम कहां तुम सीरियल में आखिरी बार देखा गया था. इसके अलावा वह बिग बॉस 12 की ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुकी हैं.   
 

Featured Video Of The Day
Bihar Election प्रचार- बढ़ी Lalu परिवार की दरार! Tejashwi Yadav Vs Tej Pratap Yadav | Bihar Politics