दीपिका कक्कड़ को प्रेग्नेंसी को 'फेक' बताने वालों पर आया गुस्सा, बोलीं- कितनी नेगेटिविटी फैलाओगे

दीपिका कक्कर ने सोशल मीडिया के जरिए ट्रोलर्स की क्लास लगा दी है. वहीं उन पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया है, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर उनके फैंस तारीफ कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ट्रोलर्स पर भड़की दीपिका कक्कड़
नई दिल्ली:

ससुराल सिमर का फेम टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जल्द ही मां बनने वाली हैं, जिसके चलते उन्हें फैंस और सेलेब्स हाल ही में बधाई देते हुए नजर आए थे. लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें कमेंट्स के जरिए ट्रोल किया था. वहीं एक्ट्रेस की प्रैग्नेंसी को फेक भी बताया था. लेकिन अब दीपिका कक्कर ने सोशल मीडिया के जरिए ट्रोलर्स की क्लास लगा दी है. वहीं उन पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया है, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर उनके फैंस तारीफ कर रहे हैं. 

दीपिका कक्कड़ ने उनकी प्रेग्नेंसी को फेक बताने वाले ट्रोलर्स को आड़े हाथ लिया है. एक्ट्रेस ने रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'कितनी नेगेटिविटी फैलाओगे? प्रेग्नेंसी हो, सेलिब्रेशन हो या प्रोफेशन, पति-पत्नी का रिश्ता हो, आपको नेगेटिविटी फैलानी है और फिर आप आगे बढ़कर हमें फेक होने का दोष देते हैं? हम नौटंकी बाज हैं?" कितनी नेगेटिविटी फैलाओगे के टाइटल वाले वीडियो में आगे एक्ट्रेस ने कहा, "मैं तो हूं ही नौटंकी बाज, प्रमाणित हूं. ठीक है, हूं अब क्या?  ग्रो अप दोस्तों, आप जिस तरह कमेंट करते हो मेरी प्रेग्नेंसी को लेकर क्या यह ठीक है? आप ये कमेंट कर रहे हो कि मैं फेक कर रही हूं बंप को? आप मेरे बंप पर सवाल उठाते हैं? क्या मैं इसे ढोंग कर रही हूं? आप एक प्रेग्नेंट महिला को बोल रहे हो ये सही है?

दीपिका ने आगे कहा, "तुम्हें हमारे जीवन का कोई पता नहीं है, लेकिन इतने बड़े, गहरे फैसले कर रहे हो. तुम वो निराश लोग हो जो लाइफ में कभी कुछ हासिल नहीं कर पाए. न तुम्हारे पास प्यार है, न शांति, न खुशी, न तुम किसी को शांति से दे सकते हो. वे सभी महिलाएं, जिन्होंने शोएब को यह कहकर ट्रोल किया कि उसने हमारी सालगिरह के लिए कुछ नहीं किया. आप कहते हैं कि मैं प्रेग्नेंट हूं, इसलिए उसे कुछ करना चाहिए था, लेकिन क्यों? अगर मैं कर सकती हूं, तो मैं उसके लिए ऐसा कुछ करूंगी." इसके आगे एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स के कमेंट्स को भी पढ़ा और उनका सपोर्ट करने वाले फैंस का शुक्रिया अदा भी किया है. 

Advertisement

बता दें, पॉपुलर टीवी सीरियल ससुराल सिमर का में शोएब और दीपिका की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों ने 2018 में शादी कर ली थी. वहीं जनवरी में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था, जिस पर फैंस ने उनका सपोर्ट भी किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shamli Encounter: घायल STF इंस्पेक्टर ने तोड़ा दम, पेट में लगी थी 3 गोलियां | UP News |BREAKING NEWS