दीपिका कक्कड़ के लिवर ट्यूमर पर आया ननद सबा का रिएक्शन, बोलीं- आप कितना भी रो लो...

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम, जो मां बनने वाली हैं उन्होंने एक्ट्रेस के टेनिस बॉल साइज के ट्यूमर के बारे में बात की. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dipika Kakar sister-in-law Saba: दीपिका कक्कड़ की ननद का आया रिएक्शन
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के फैंस को हाल ही में झटका लगा. जब एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए फैंस को जानकारी दी कि दीपिका को लिवर ट्यूमर है. वहीं उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस अपने दो साल के बेटे से दूर हैं और जल्द उनकी सर्जरी होने वाली हैं. इसी बीच दीपिका कक्कड़ की ननद ने उनकी हेल्थ अपडेट शेयर किया है. सबा इब्राहिम और उनके पति खालिद नियाज ने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि  दीपिका के लिवर ट्यूमर पर अविश्वास व्यक्त किया. सबा, जो अगले हफ्ते मां बनने वाली हैं वह भाभी के लिए चिंता करती हुई दिखी और उनके जल्द ठीक होने की दुआ की. 

सबा इब्राहिम ने कहा, अल्लाह पर भरोसा रखना जरुरी है. ये चीज मैंने इस टाइम पर सीखी. क्योंकि आप कितना भी रो लो, कर लो कुछ नहीं होता. 2 दिन 3 दिन सब कर लिया. सबा ने बताया कि वह दीपिका से नहीं मिली. लेकिन उनकी मां से उनके पेट में दर्द के बारे में पता चला. लेकिन वह सोच रही थीं कि डॉक्टर ने सीटी स्कैन के लिए क्यों कहा. 

सबा ने कहा, हम आपस में बात कर रहे थे कि सीटी स्कैन क्यों कर रहे हैं. नॉर्मल पेट दर्द में तो अल्ट्रासाउंड होता है. तो हम उस वक्त कुछ शूट करना था तो अम्मी ने आ कर बताया हम खाना खा रहे थे. उस टाइम तो आप लोगों को पता ही कैसा हाल हो गया मेरा. मुझे मतलब गिल्ट हो रहा है इस चीज का. उस टाइम थोड़ी देर के लिए भूल गई थी बच्चे के लिए जो कि एक मां को बोलना पता नही सही है या नही.

सबा इब्राहिम ने बताया कि दीपिका बहुत स्ट्रॉन्ग महिला हैं. वह कभी अपनी प्रॉब्लम नहीं दिखातीं. वह हमेशा मुस्कुराती रहीं और रुहान के साथ खेलती रहीं, लेकिन उन्हें बस अपने बच्चे की चिंता थी. सबा ने यह भी बताया कि ट्यूमर से छुटकारा पाने के लिए दीपिका की सर्जरी करानी होगी. 

Featured Video Of The Day
Ganesh Chaturthi 2025: डॉलर, क्रिकेट बैट...Lalbaugcha Raja की दान पेटी से क्या-क्या निकला?