अस्पताल में थीं दीपिका कक्कड़ , पति शोएब और ननद बना रहे थे व्लॉग, लोगों ने किया ट्रोल तो सबा बोली- खुशी हो या गम...

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की लिवर कैंसर की सर्जरी हुई है. एक्ट्रेस सर्जरी के बाद घर वापस आ गई हैं. इसी बीच उनके पति शोएब और ननद सबा को व्लॉग बनाने के लिए ट्रोल किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दीपिका कक्कड़ की ननद ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ मुश्किल समय से गुजरी हैं. उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर हो गया था. उनकी सर्जरी हुई है. सर्जरी के बाद दीपिका घर वापस आ गई हैं. दीपिका के घर वापस आने के बाद शोएब ने व्लॉग बनाकर शेयर किया है. शोएब के साथ दीपिका की ननद सबा भी व्लॉग बना रही थीं. जिसकी वजह से दोनों भाई-बहन को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. अब ट्रोल करने वालों को सबा ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में ट्रोलिंग करने वालों को सुनाया है. सबा का ये व्लॉग खूब वायरल हो रहा है.

दीपिका आईं घर

शोएब ने नया व्लॉग शेयर किया है जिसमें वो बता रहे हैं कि दीपिका घर आ चुकी हैं और उनकी तबीयत में काफी सुधार है. वो रिकवर कर रही हैं. साथ ही दीपिका को भी घर आकर काफी अच्छा लग रहा है. रुहान भी अपनी मम्मा के पास आकर खुश है. शोएब ने अपने व्लॉग में बताया कि दीपिका काफी रिकवर कर रही हैं और दवाई ले रही हैं. साथ ही एक्सरसाइज भी कर रही हैं जो डॉक्टर्स ने बताई हैं. इसके साथ ही शोएब ने घर की झलक दिखाई और कहा अब दीपी वापस आ गई हैं क्योंकि घर उनके बगैर बिखरा-बिखरा लगता है.

सबा ने दिया ट्रोलर्स को जवाब

सबा ने भी व्लॉग शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कहा- जबसे भाभी घर पर वापस आ गई हैं. घर का माहौल एकदम नॉर्मल हो गया है. भाभी के आने से रुहान भी बहुत खुश है. वो चलती-फिरती रहती हैं. रुहान के पास आकर उनकी रिकवरी में भी मदद मिल रही है.  सबा ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कह- खुशी हो या गम, काम तो करना ही पड़ता है. जिंदगी यही है. कुछ लोग इसे नहीं समझते हैं. बोलते हैं घर में इतनी तकलीफ है तो व्लॉग क्यों बनाते हो. समझते नहीं है कि इंसान से परिवार भी जुड़ा होता है. लाइफ चलती रहती है और काम करना भी जरुरी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amit Shah On Operation Sindoor: जब भरी Lok Sabha में Chidambaram पर तमतमा गए गृहमंत्री | Parliament
Topics mentioned in this article