दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने बेटे का नाम रखा रुहान इब्राहिम
नई दिल्ली:
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं. वहीं एक्ट्रेस का प्रेग्नेंसी ब्लॉग फैंस को काफी पसंद आया था. इसी बीच बेटे की मां बनने के बाद फैंस उसका खूबसूरत नाम जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच अपने नए ब्लॉग में कपल ने बेटे के नाम का रिवील कर दिया है, जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है तो कई लोग उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं.
शनिवार को अपने यूट्यूब चैनल पर शोएब ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि दीपिका ने अपने बेटे का नाम रुहान शोएब इब्राहिम रखा है, जिसका अर्थ दयालु और आध्यात्मिक होता है. इस वीडियो में कपल बेटे और अपनी फैमिली के साथ केक काटते और जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो पर फैंस कपल को बधाई देते हुए दिख रहे हैं. जबकि कई लोग उन्हें नाम को लेकर ट्रोल भी करते दिख रहे हैं.
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Dhaba Controversy: तजम्मुल की पैंट उतरवाने वाला Swami Yashvir NDTV के सवालों पर बौखलाया