दीपिका कक्कड़ ने स्टेज 2 लिवर कैंसर सर्जरी के बाद शेयर किया पहला व्लॉग, बोलीं- पति ने छिपाई थीं कैंसर की बात, जब मुझे पता चला तो...

टीवी स्टार दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar ) स्टेज 2 लिवर कैंसर की 14 घंटे की सर्जरी के बाद घर वापस आ गई हैं. ऑपरेशन के बाद अपने पहले व्लॉग में ससुराल सिमर का की अभिनेत्री ने अपने फैंस को उनके प्यार और प्रेयर्स के लिए धन्यवाद दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dipika Kakar Vlog: दीपिका कक्कड़ ने स्टेज 2 लिवर कैंसर सर्जरी के बाद शेयर किया पहला व्लॉग
नई दिल्ली::

Dipika Kakar Shares First Vlog After Stage 2 Liver Cancer Surgery: टीवी स्टार दीपिका कक्कड़ स्टेज 2 लिवर कैंसर की 14 घंटे की सर्जरी के बाद घर वापस आ गई हैं. ऑपरेशन के बाद अपने पहले व्लॉग में ससुराल सिमर का की अभिनेत्री ने अपने फैंस को उनके प्यार और प्रेयर्स के लिए धन्यवाद दिया. सर्जरी के बाद अपने पहले व्लॉग में दीपिका कक्कड़ ने अपने निजी YouTube चैनल दीपिका का दुनिया पर साझा किए गए 23 मिनट के वीडियो में दीपिका कक्कड़ अपनी बीमारी और ट्रीटमेंट के बारे में बात की.  जब उन्हें पता चला कि उन्हें और उनके पति को उनके कैंसर का पता चला तो उन्हें और उनके पति को क्या सहना पड़ा. 

उन्होंने कहा, "लगभग एक महीने पहले जब हमें पता चला कि ट्यूमर है और सर्जरी करनी होगी... एक बड़ी सर्जरी... सर्जरी शब्द ही मुझे घबरा देने के लिए काफी था... शोएब को पता चला तो उन्होंने मुझे नहीं बताया.  लेकिन जब डॉक्टर रिपोर्ट देख रहे थे, तो मैंने शोएब से पूछा और उन्होंने मुझे बताया कि सब ठीक नहीं है.अभिनेत्री ने अपने व्लॉग में कहा, "जब मैंने खुद रिपोर्ट देखी, तो मुझे एहसास हुआ कि यह ठीक नहीं है. हम अस्पताल के गलियारे में खड़े थे. उस पल, हम दोनों उस गलियारे में खड़े-खड़े टूट गए... जब आप पहली बार 'घातक' या 'कैंसर' शब्द सुनते हैं, तो यह आपके दिमाग में डर पैदा करता है. मैं बस टूट गई और शोएब को कसकर गले लगा लिया." 

अपने दो साल के बेटे रुहान से दूर रहना  दीपिका के लिए मुश्किल था. दीपिका कक्कड़ ने याद करते हुए कहा, "एक रात भी  रुहान से दूर होना सबसे मुश्किल कामों में से एक था. कोई दूसरा विकल्प नहीं था. मैं बहुत रोई. यह किसी दिन तो होना ही था, लेकिन यह इस तरह होगा, यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैंने बिल्कुल नहीं सोचा था." हाल ही में रियलिटी टीवी सीरीज़ सेलिब्रिटी मास्टरशेफ़ में नज़र आईं दीपिका ने अपने फैंस के प्रति आभार व्यक्त किया. "आप सभी ने मेरे लिए परिवार की तरह प्रार्थना की है. यह सब बहुत खास है. जब मैं आईसीयू के बिस्तर पर लेटी होती थी, तो शोएब मुझसे कहते थे कि बहुत से लोग मेरी प्रार्थना कर रहे हैं और मैं खूब रोती थी, लेकिन वे खुशी के आंसू थे.

इतने सारे लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं. मैं खुद को धन्य और थोड़ा गर्वित महसूस करती हूं. कैंसर से उबरने के बारे में दीपिका कक्कड़ ने कहा, "अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है." बता दें कि दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 लिवर कैंसर के लिए 14 घंटे लंबी सर्जरी के 11 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वह घर पर रिकवर कर रही हैं. 

Featured Video Of The Day
Amit Shah के 'Corruption पर प्रहार' वाले बिल के विपक्ष ने उड़ाए पुर्जे! संसद में भारी हंगामा