29 जुलाई से सास भी कभी बहू थी के दूसरे सीजन का प्रीमियर हो गया है, जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं 25 साल पुरानी यादें ताजा होने पर सोशल मीडिया के जरिए लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने भी क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 देखने के बाद इंस्टाग्राम पर रिएक्शन दिया है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि लिवर कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ अपनी हेल्थ पर ध्यान दे रही हैं और व्लॉग के जरिए फैंस के साथ अपडेट शेयर करती हुई नजर आ रही हैं.
दीपिका कक्कड़ ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के एपिसोड का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें तुलसी (स्मृति ईरानी) और सविता (अपरा मेहता) बात करते हुए नजर आ रहे हैं. पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, वो वापस आ गई है. ऐसा लग रहा है कि ये हमारी लाइफ से कभी गई नही थीं. उफ्फ प्यारी यादें ताजा हो गईं. तब भी फैन थी और आज भी फैन हूं और क्योंकि के वफादार व्यूअर्स.. सभी को प्यार.
Shoaib Ibrahim and Dipika Kakar
Photo Credit: Instagram
गौरतलब है कि शो में मंदिरा बेदी की लगभग 25 साल बाद टीवी पर इस शो के जरिए वापसी की खबरें हैं. कहा जा रहा है कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के जरिए वह डॉ. मंदिरा कपाड़िया का किरदार निभाती हुई नजर आ सकती हैं.
बता दें, क्योंकि सास भी कभी बहू थी 25 साल बाद टीवी पर वापसी हो चुकी है. शो का दूसरा एपिसोड ऑन एयर हो चुका है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.