Jhalak Dikhhla Jaa 11 New Promo Of Upcoming Episode: झलक दिखला जा सीजन 11 चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि जैसे जैसी दिन बीत रहे हैं शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है. वहीं कंटेस्टेंट अपनी मेहनत को दोगुना करते हुए दिख रहे हैं. इसी बीच यह हफ्ता फैमिली वीक होने वाला है क्योंकि शो में कंटेस्टेंट की फैमिली उनके साथ परफॉर्म करती हुई नजर आएगी, जिसका प्रोमो सामने आ गया है. वहीं ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ मां बनने के बाद पहली बार पति शोएब इब्राहिम के साथ परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं.
सामने आए प्रोमो में शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ बेटे रुहान के जन्म को लेकर एक एक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि उसके जन्म के वक्त काफी दिक्कतें सामने आई थीं. परफॉर्मेंस को देखकर जज फराह खान, मलाइका अरोड़ा और अरशद वारसी इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद कपल स्टेज पर बेटे रुहान को लेकर आते हैं, जो कि पहले बाद टीवी पर दिखाई दे रहा है.
बजरंगी भाईजान के तू जो मिला गाने पर डांस करने के बाद रुहान की स्टेज पर एंट्री होती है और फराह खान एक धागा बांधती हुई नजर आती हैं और काला टीका लगाते हुए नजर आती हैं. जबकि मलाइका अरोड़ा उसके लिए गिफ्ट लेकर आती हैं. इस प्रोमो ने फैंस और सेलेब्स को इमोशनल कर दिया है. दीपिका कक्कड़ की ननद ने कमेंट ने लिखा, इमोशनल कर दिया. दूसरे यूजर ने लिखा, शोएब का बेटा बेहद क्यूट है.
गौरतलब है कि झलक दिखला जा 11 में शिव ठाकरे, शोएब इब्राहिम, श्रीराम चंद्रा, संगीता फोगट, तनिषा मुखर्जी, करुणा पांडे, अंजलि आनंद, अधरिजा सिन्हा, आमिर अली, उर्वशी ढोलकिया, विवेक दहिया और राजीव ठाकुर कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं.