मम्मी बनने के बाद दीपिका कक्कड़ ने किया ननद के घर पर कब्जा, इतनी मशक्कत के बाद ऐसे किया बेटे के नाम का खुलासा

बेटे को जन्म देने के बाद दीपिका कक्कड़ अपने यू ट्यूब चैनल पर फिर से एक्टिव हो चुकी हैं और दीपिका की दुनिया के कुछ दिलचस्प किस्से शेयर कर रही हैं. अपने ताजा वीडियो में उन्होंने खुद बताया कि कैसे वो अपनी ननद के घर पर कब्जा कर चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
दीपिका कक्कड़ की बेटी का नाम रिवील करने के लिए डाला ननद के घर डेरा
नई दिल्ली:

हाल ही में मम्मी बनी दीपिका कक्कड़ ने अपने बेटे की खातिर अपनी ननद के घर पर ही कब्जा कर लिया है. ऐसा हम नहीं कह रहे इसका अंदाजा तो दीपिका कक्कड़ के ब्लॉग को देखकर ही लगाया जा सकता है. बेटे को जन्म देने के बाद दीपिका कक्कड़ अपने यूट्यूब चैनल पर फिर से एक्टिव हो चुकी हैं और दीपिका की दुनिया के कुछ दिलचस्प किस्से शेयर कर रही हैं. अपने ताजा वीडियो में उन्होंने खुद बताया कि कैसे वो अपनी ननद के घर पर कब्जा कर चुकी हैं और किस दिलचस्प अंदाज में हुआ उनके बेटे का नेम रिवील इवेंट पूरा.  

Featured Video Of The Day
Donald Trump ने आते ही Birthright Citizenship पर दे दिया बड़ा झटका, Indians का American Dream खत्म?