टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं दीपिका कक्कड़, जो इन दिनों एक्टिंग की दुनिया से काफी दूर हैं. लेकिन हाल ही में रियलिटी शो झलक दिखला जा के 11वें सीजन में उन्होंने फैमिली वीक में पति शोएब इब्राहिम के साथ परफॉर्मेंस दी थी. इतना ही नहीं इसके जरिए एक्ट्रेस के बेटे रुहान की पहला टीवी अपीयरेंस भी देखने को मिला था, जिसे फैंस का खूब प्यार मिला था. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने नए ब्लॉग की झलक फैंस को दिखाई हैं, जिसमें इस परफॉर्मेंस की तैयारी एक्ट्रेस ने किस तरह की. इसकी झलक दिख रही है.
दीपिका कक्कड़ ने शेयर किया नया वीडियो
दीपिका कक्कड़ ने अपने नए यूट्यूब ब्लॉग में एक वीडियो शेयर किया है, जो रुहान के पहले टीवी अपीयरेंस की तैयारी को लेकर है. वीडियो में दीपिका कक्कड़ को परफॉर्मेंस की तैयारी से लेकर मेकअप करते हुए बेटे की जिम्मेदारी संभालते हुए देखने को मिली है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस तारीफें करते हुए नहीं थक रहे हैं.
दीपिका के बेटे रुहान पर फैंस ने लुटाया प्यार
एक यूजर ने लिखा, रुहान आपको ग्रेटफुल होना चाहिए आपकी मां के लिए. दूसरे यूजर ने लिखा, मां का प्यार बड़े नसीब से मिलता है. तीसरे यूजर ने लिखा रुहान दिन प्रतिदिन क्यूट होता जा रहा है. चौथे यूजर ने लिखा, बेबी रुहान आठ महीने का हो गया है. हैप्पी एनिवर्सरी इन एडवांस.
झलक दिखला जा 11 में नजर आए थे रुहान
बता दें, झलक दिखला जा 11 के लेटेस्ट एपिसोड में शोएब-दीपिका ने बेटे रुहान के जन्म से जुड़ा एक एक्ट किया था, जिसे फैंस का खूब प्यार मिला था. वहीं जज फराह खान और मलाइका अरोड़ा ने तारीफ की थी.