दीपिका कक्कड़ की बिगड़ी तबीयत, लिवर ट्यूमर के बाद अस्पताल में हुईं भर्ती, पति शोएब बोले- दर्द इतना ज्यादा हो गया कि...

दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ने पत्नी का हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर किया है. और बताया कि कैसे अपने बेटे रुहान से दूर रहने के कारण उनकी सेहत खराब हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शोएब इब्राहिम ने दिया दीपिका कक्कड़ का हेल्थ अपडेट
नई दिल्ली:

दीपिका कक्कड़ के लिवर ट्यूमर की खबर से फैंस को काफी झटका लगा है. वहीं फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने नया वीडियो शेयर कर दीपिका कक्कड़ा हेल्थ अपडेट शेयर किया है. उन्होंने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया और बताया कि एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की हालत ठीक नहीं है. एक्टर ने बताया कि ट्यूमर सर्जरी के बारे में बताने के बाद उसने वीनिंग-ऑफ चरण शुरू किया ताकि रूहान नए बदलाव का आदी हो सके. हालांकि, दीपिका की हालत खराब हो गई क्योंकि उसे दर्द होने लगा, जिसके कारण उसे वायरल हो गया, जो जल्दी ही फ्लू में बदल गया. 

एक्टर ने कहा, दीपिका ने अचानक रुहान को विनींग करना शुरू किया, दूध देना बंद किया और उसी वक्त से एकदम उसका दर्द शुरू हो गया. गाठें बन जाना. दर्द इतना ज्यादा हो गया कि उस वजह से फीवर आया और वो कब फीवर फ्लू में कंवर्ट हो गया. बहुत ज्यादा उसकी हालत खराब हो गई थी. दर्द बहुत ज्यादा हो गया था. 

शोएब ने बताया कि उन्होंने फीवर कम करने की बहुत कोशिश की. लेकिन बुखार कम नहीं हुआ, जिसके चलते उन्हें कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा. अब उनका फ्लू का ट्रीटमेंट हो रहा है, जिसके कारण उनका टेस्ट स्कैन नहीं हो सकता है. हालांकि अब वह ठीक हैं. वहीं एक्टर ने यह भी बताया कि रुहान बहुत साथ दे रहा है. हालांकि दीपिका को रुहान की चिंता है, जो अभी भी ब्रेस्टफीडिंग करता है. लेकिन वह सिर्फ़ एक बार रोया और उन्हें परेशान नहीं किया. असल में, उसने दीपिका को आराम करने दिया और उसकी स्थिति को पूरी तरह से समझा है. 

Featured Video Of The Day
Hijab Controversy: इलाज Vs नकाब का पूरा हिसाब-किताब, किसने क्या कहा? क्या कहता है कानून?