दीपिका कक्कड़ की डिलीवरी के 18 दिन बाद तक अस्पताल में था ये शख्स, सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में पहुंचा तो एक्ट्रेस हुईं इमोशनल

सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट प्रोमो में दीपिका कक्कड़ को इमोशनल होते हुए देखा जा सकता है, जो अपने कुक धर्म दादा के उनके लेबर पेन के बारे में याद करते हुए रोने लगती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dipika Kakar Crying Video: दीपिका कक्कड़ हुई सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में इमोशनल
नई दिल्ली:

सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में टास्ट के साथ साथ रियल ड्रामा देखने को मिल रहा है. हाल ही में सामने आए प्रोमो ने फैंस का ध्यान खींचा. जब सेलेब्स के पर्सनल कुक ने शो में बतौर मेहमान एंट्री की. वहीं बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ को इमोशनल होते हुए देखा गया. जब वह लेबर पेन के दौरान धरम दादा की मदद का जिक्र करते हुए नजर आईं. इस प्रोमो को देखने के बाद जहां कई लोग एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. 

स्पेशल एपिसोड में फराह खान उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त करती हैं, जो उनके जीवन में महत्वपूर्ण और अपरिहार्य हैं. इसके बाद, उन्होंने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के कंटेस्टेंट के पर्सनल शेफ का शुक्रिया कहा. वहीं एपिसोड में फराह के शेफ दिलीप भी शामिल थे, जिन्होंने हाल ही में YouTube पर लोकप्रियता हासिल की है. प्रोमो में फिल्म निर्माता को दिलीप की टांग खींचते हुए देखा जा सकता है जब उन्होंने उनके पैर छुए, और दावा किया कि वह घर पर ऐसा कभी नहीं करते.

Advertisement

आगे फराह खान, दीपिका कक्कड़ से उनकी लाइफ में पर्सनल शेफ धरम दादा के महत्व के बारे में पूछती हैं तो एक्ट्रेस इमोशनल हो जाती हैं. वह कहती हैं, मेरा रात में ढाई बजे वॉटर ब्रोक हो गया था. हमें जल्दी में अस्पताल जाना पड़ा और वह हमारे साथ गए. इसके 18 दिन बाद वह हमारे साथ अस्पताल से घर लौटे. वहीं धरम दादा ने खुलासा किया कि वह दीपिका और उनके परिवार के बेहद करीब हैं क्योंकि उन्होंने उनका ख्याल रखा. उन्होंने दावा किया कि उन्हें घर जाना अच्छा नहीं लगता क्योंकि उन्हें दीपिका के घर में बहुत प्यार मिलता है. 

Advertisement

आगे दीपिका कक्कड़ ने खुलासा किया कि शेफ उनके घर का हिस्सा हैं. वह कहती हैं, हम सच में एक परिवार हैं. इसके बाद शेफ रणवीर बरार सेलेब्स के पर्सनल शेफ की तारीफ करते हुए दिखते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi 2025 Celebration: Jumma, Ramzan और होली, देश में हिंदू मुस्लिम एकता का अलग ही रंग | NDTV India