VIDEO: दीपिका कक्कड़ कैंसर सर्जरी के बाद पहली बार आईं सामने, इमोशनल होकर रो पड़ीं एक्ट्रेस, बोलीं- मेरी हालत खराब...

ससुराल सिमर का टीवी सीरियल से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कर लीवर कैंसर से जूझ रही हैं. हाल ही में उन्हें लीवर कैंसर डायग्नोज हुआ, जिसके बाद उनकी सर्जरी की गई, जो कि 14 घंटे तक चली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कैंसर सर्जरी के बाद पहली बार सामने आईं दीपिका कक्कर
नई दिल्ली:

ससुराल सिमर का टीवी सीरियल से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ लीवर कैंसर से जूझ रही हैं. हाल ही में उन्हें लीवर कैंसर डायग्नोज हुआ, जिसके बाद उनकी सर्जरी की गई, जो कि 14 घंटे तक चली. उनके पति शोएब इब्राहिम ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी थी और उनके हेल्थ को लेकर अपडेट भी लगातार दे रहे थे. सोमवार, 9 जून को शोएब ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सर्जरी के बाद दीपिका भी नजर आई, इस दौरान वह भावुक हो गईं और फैंस से क्या कुछ कहा आइए आपको बताएं.

सर्जरी के बाद कैसा महसूस कर रही हैं दीपिका कक्कड़

दीपिका कक्कड़ ने अपना रिसेंट व्लॉग को शेयर करते हुए कहा कि मेरी हालत खराब थी. बस इस वक्त इतना बोलूंगी कि आप लोगों ने बहुत दुआएं की हैं, उसके लिए दिल से थैंक यू. अस्पताल में भी स्टाफ, नर्स, अलग-अलग जगह से आकर बोल रही थीं, मैम आप ठीक हो जाओगी. दूसरे मरीजों के रिश्तेदार भी बोल रहे थे कि हम आपके लिए दुआ कर रहे हैं, उनके अपने बच्चे यहां हैं, यहां पेरेंट्स हैं, लेकिन फिर भी वह मेरे लिए दुआ कर रहे थे. मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं, बहुत अच्छे से रिकवरी हो रही है. सोशल मीडिया पर दीपिका का व्लॉग तेजी से वायरल हो रहा हैं और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं, फैंस के उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. 

14 घंटे तक चला था ऑपरेशन 

बता दें कि दीपिका कक्कड़ के लीवर में ट्यूमर था, दीपिका के गॉलब्लैडर को सर्जरी के बाद निकाल दिया गया. उनकी सर्जरी सुबह 8:30 बजे से शुरू हुई और रात को 11:30 तक चली. शोएब इब्राहिम ने उनकी सर्जरी को लेकर फैंस के साथ हर एक अपडेट शेयर किया था. इस मुश्किल वक्त में दीपिका के साथ शोएब इब्राहिम के साथ उनका पूरा परिवार भी खड़ा हुआ हैं. वर्क फ्रंट की बात की जाए तो दीपिका कक्कड़ कुछ समय पहले सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आई थीं, लेकिन बीच में तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने शो को छोड़ दिया था.

Featured Video Of The Day
Vote Adhikar Yatra पर Chirag Paswan का बड़ा बयान, Tejashwi Yadav और Rahul Gandhi पर साधा निशाना