Dipika Kakar: दीपिका कक्कड़ को हुआ ट्यूमर, शोएब इब्राहिम ने फैंस से कहा- कैंसर के...

Dipika Kakar Health: ससुराल सिमर का एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लिवर ट्यूमर होने का पता चला है, जिसके चलते उनके पति, एक्टर शोएब इब्राहिम ने एक नए वीडियो में फैंस से उनके लिए प्रार्थना करने को कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dipika Kakar Health: दीपिका कक्कड़ को हुआ ट्यूमर
Instagram
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को ट्यूमर (Dipika Kakar Diagnosed With Liver Tumour) हुआ है, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम ने यूट्यूब चैनल में अपने नए व्लॉग के जरिए दी और एक्ट्रेस की हेल्थ के बारे में बताया. एक्टर ने बताया कि दीपिका को पेट में काफी दर्द है और उन्हें दवाई लेने के लिए कहा गया. हमने सोचा कि पेट में इन्फेक्शन हुआ था. लेकिन दर्द गया नहीं और उन्होंने कुछ स्कैन करवाया और रिपोर्ट में पता चला कि उनके लीवर में ट्यूमर है. हालांकि एक्टर ने आगे कहा कि डॉक्टरों ने ट्यूमर के कैंसर होने का पता लगाने के लिए आगे की जांच की सलाह दी, लेकिन शुक्र है कि रिपोर्ट निगेटिव आई, कोई कैंसर सेल्स नहीं पाई गईं. लेकिन कुछ और जांच अभी भी होनी हैं, और उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.

शोएब इब्राहिम ने बताया वाइफ दीपिका कक्कड़ की होगी सर्जरी

शोएब ने यह भी बताया कि ट्यूमर का इलाज सर्जरी के बिना नहीं किया जा सकता और इसे उसके शरीर से निकालना होगा. जानकारी के मुताबिक, दीपिका तीन दिनों से जांच के लिए अस्पताल में हैं और अब डॉक्टर के कहने पर ट्यूमर का ऑपरेशन किया जाएगा. 

वर्कफ्रंट की बात करें कि आखिरी बार दीपिका कक्कड़ सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में कंटेस्टेंट के रुप में नजर आई थीं. हालांकि उनके कंधे की बीमारी के कारण उन्हें शो छोड़ना पड़ा था. वहीं उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने पाया कि उसकी लिम्फ नोड्स सूजी हुई थीं. 

बता दें, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं, जिन्होंने कुछ महीने पहले अपना क्लोदिंग ब्रांड लेबल डीकेआई शुरू किया था. लेकिन हाल ही में खबरें सामने आई कि उनका क्लोदिंग ब्रांड बंद हो गया है. हालांकि एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम पर सवाल और जवाब के सेशन में साफ किया कि चल रहीं खबरें फेक हैं. वहीं उन्होंने यह भी खुलासा किया कि ब्रांड रिस्टॉक में देरी चल रही है लेकिन ब्रांड को बंद करने के बारे में कोई कानूनी या व्यक्तिगत चर्चा नहीं हुई है. 

Featured Video Of The Day
M3M Foundation की मशाल ग्रीन फेलोशिप: DRIIV के साथ हरी भविष्य के लिए इनोवेटर्स को प्लेटफॉर्म!