दीपिका कक्कड़ को हुआ स्टेज-2 लिवर कैंसर, पोस्ट शेयर कर बोलीं- मेरे लिए दुआ करें

शोएब इब्राहिम ने भी अपने व्लॉग में यह खबर शेयर की. उन्होंने बताया कि उनका परिवार इस बीमारी से कैसे निपट रहा है और यहां तक कि रुहान को भी समझ आ गया है कि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दीपिका कक्कड़ ने बताया किस गंभीर बीमारी का कर रही हैं सामना
Social Media
नई दिल्ली:

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने कुछ दिन पहले सबको चौंका दिया था. उन्होंने अपने YouTube व्लॉग पर सभी को बताया कि दीपिका को लिवर ट्यूमर है. तब से शोएब दीपिका के स्वास्थ्य के बारे में फैन्स को रेगुलर अपडेट दे रहे हैं. उनकी बहन ने भी अपने व्लॉग में इस बारे में बात की थी और बताया था कि पूरा परिवार चिंतित है. अब दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक और चौंकाने वाली खबर शेयर की है. दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चला हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चला है. 

उन्होंने लिखा, 'जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए काफी मुश्किल रहे हैं. पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के लिए अस्पताल जाना...और फिर पता चला कि लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है और फिर पता चला कि ट्यूमर दूसरे चरण का कैंसर है...यह हमारा सबसे मुश्किल समय रहा है! मैं पूरी तरह से पॉजिटिव हूं और इसका सामना करने और इससे और मजबूत होकर बाहर निकलने के लिए पूरी तरह डेडिकेटेड हूं इंशाअल्लाह! मेरा पूरा परिवार मेरे साथ है... और आप सभी से मिल रहे प्यार और प्रार्थनाओं की बदौलत मैं इस बीमारी से भी उबर जाऊंगी! इंशाअल्लाह मुझे अपनी दुआओं में रखना! ढेर सारा प्यार दीपिका.'

शोएब इब्राहिम ने भी अपने व्लॉग में यह खबर शेयर की. उन्होंने बताया कि उनका परिवार इस बीमारी से कैसे निपट रहा है और यहां तक कि रुहान को भी समझ आ गया है कि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है. दीपिका ने कैंसर के बारे में बात करते हुए कहा कि यह एक बड़ा शब्द है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वह ठीक हो जाएंगी. एक्ट्रेस ने कहा, "कैंसर हर किसी के लिए एक डरावना शब्द है. मरीज के लिए भी और परिवार के लिए भी. लेकिन डॉक्टरों ने कहा है कि मुझे यह बीमारी ऐसे समय में हुई है जब इसका इलाज बहुत आसानी से हो सकता है. हम बस मजबूती से काम कर रहे हैं."

जैसे ही दीपिका कक्कड़ ने यह पोस्ट किया, उनके फैन्स हैरान रह गए. उनके कोस्टार और इंडस्ट्री के दोस्तों ने भी उनके लिए दुआ की और हिम्मत बंधाई. उनके सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के को-कंटेस्टेंट गौरव खन्ना और राजीव अदातिया ने उनके लिए प्रार्थना की. जयति भाटिया, मेघा धाड़े, गौहर खान, पंखुड़ी अवस्थी, आरती सिंह, श्रद्धा आर्य, डेलनाज ईरानी और दूसरे लोग भी उन्हें हिम्मत बंधाते नजर आए.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बागी नेता किसके लिए बनेंगे बोनस ? | NDA | RJD | JDU | NDA | Bihar Chunav 2025