शोएब इब्राहिम के नए व्लॉग में रोती दिखीं दीपिका कक्कड़, बोलीं- हम लायक नहीं हैं....

एक वीडियो में दीपिका कक्कड़ की आंखों में आंसू नजर आ रहे हैं. भरी हुई आंखों के साथ उन्होंने अपने पति से कहा हम लायक नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ब्लॉग में रोती नजर आईं दीपिका कक्कड़
नई दिल्ली:

टीवी की दुनिया में एक्टिव रहने के अलावा शोएब इब्राहिम अपने व्लॉग पर भी खासे एक्टिव रहते हैं. उनके व्लॉग पर उनकी फैमिली के अलावा वाइफ दीपिका कक्कड़ और बेटे रुहान के भी खूब वीडियोज नजर आते हैं. रमजान के महीने पर शोएब इब्राहिम के घर का माहौल बहुत प्यारा होता है. जहां पूरा परिवार एक साथ बैठता है और इफ्तार करता है. उनके प्यार भरे वीडियोज फैन्स का दिल जीत लेते हैं. इन वीडियोज में पूरा परिवार हंसता खेलता नजर आता है. लेकिन एक वीडियो में दीपिका कक्कड़ की आंखों में आंसू नजर आ रहे हैं. भरी हुई आंखों के साथ उन्होंने अपने पति से कहा हम लायक नहीं हैं.

क्यों रो पड़ी दीपिका कक्कड़?

शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब व्लॉग पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो इफ्तार का नजारा पेश कर रहे हैं. इस खूबसूरत वीडियो में उनका बेटा रूहान भी बेहद क्यूट लग रहा है. पूरा घर रमजान की तैयारियों में डूबा हुआ है. वीडियो में शोएब इब्राहिम हमेशा की तरह अपने घर की तैयारियां दिखा रहे हैं. इसी बीच दीपिका कक्कड़ की आंखें भर आती हैं. वो अल्लाह को उन सब नेमतों के लिए शुक्रिया अदा करती हैं जो उन्हें इस जिंदगी में मिली हैं. उनके आंसुओं की तरफ ध्यान खींचने पर वो अपने पति से ये भी कहती हैं कि आप जानते हैं मुझे आसानी से रोना आ जाता है. इसके बाद वो कहती हैं कि अल्लाह ने हमें इतना सब दिया है जिसके हम लायक भी नहीं है. उनके इतना कहते ही शोएब इब्राहिम उन्हें गले लगा लेते हैं.

Advertisement

इफ्तार की खुशी

इस वीडियो में शोएब इब्राहिम ने अपने परिवार के साथ इफ्तार करते हुए भी तस्वीरें पेश की है. इस इफ्तार के दौरान दीपिका कक्कड़ उन्हें चिकन कीमा के समोसे भी खिलाती हैं और पूरा परिवार फिर हंसने लगता है. दरअसल ये एक एक्सपेरिमेंटल डिश थी. जो टेस्टी बन गई थी. वीडियो के आखिर में शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने फिर अपने बेटे रुहान का वीडियो दिखाया और उससे बात करते हुए ही व्लॉग खत्म किया.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Elections 2024: Trump और Harris के भविष्य का फैसला मतपेटियों में बंद होना शुरू