- टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ को इस साल स्टेज दो लीवर कैंसर का पता चला था, जिसके बाद उन्होंने सर्जरी करवाई और धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं.
- दीपिका ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग में अपने पिता के साथ बिताए भावुक पलों को साझा किया और उनकी मौजूदगी से मिली ताकत बताई.
- उन्होंने बताया कि उनके पिता अस्पताल में भी उनसे मिलने आए थे, लेकिन तब वे रिकवरी फेज में थीं इसलिए शूटिंग नहीं कर पाईं.
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इस साल की शुरुआत से ही हेल्थ रिलेटेड प्रॉब्लम्स से जूझ रही हैं. पहले उन्हें कंधे के तेज दर्द के कारण 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' छोड़ना पड़ा और फिर मई 2025 में उन्हें स्टेज 2 लीवर कैंसर का पता चला. सर्जरी के बाद अब वो धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं. इस मुश्किल दौर में उनका परिवार उनके साथ मजबूती से खड़ा रहा. हाल ही में दीपिका ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक इमोशनल व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने पिता के साथ बिताए भावुक पलों की झलक दिखाई और बताया कि कैसे उनके पिता की मौजूदगी ने उन्हें ताकत दी.
पिता की मुलाकात और भावनात्मक पल
दीपिका ने वीडियो में बताया कि उनके फैंस लगातार पूछ रहे थे कि क्या उनके पिता उनसे मिलने आए थे. उन्होंने बताया, “पापा पहले भी मिलने आए थे, अस्पताल में भी आए थे, लेकिन मैं उस वक्त रिकवरी फेज में थी इसलिए कुछ शूट नहीं कर पाई. आज पहली बार सुकून से हमने साथ बैठकर बातें की हैं.” वीडियो में उन्होंने अपने पिता के साथ इमोशनल मुलाकात की झलकियां भी दिखाईं. जहां उनके पापा ने कहा कि जब तक वो खुद दीपिका को देखकर संतुष्ट नहीं होते, उन्हें चैन नहीं मिलता.
शोएब और दीपिका के रिश्ते की तारीफ
व्लॉग में दीपिका ने अपने पिता और पति शोएब इब्राहिम के बीच की बॉन्डिंग भी दिखाई. उनके पिता ने शोएब को गले लगाया और कहा, “मैं तुम्हारी बहुत इज्जत करता हूं.” उन्होंने यह भी बताया कि कैसे शोएब हर समय दीपिका के साथ खड़े रहे. दीपिका ने भावुक होते हुए कहा, “जब भी पापा मिलते हैं, वो शोएब को उठाकर गले लगाते हैं, ये मुझे बहुत प्यारा लगता है.” बातचीत के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब दीपिका और उनके पिता दोनों ही भावुक होकर रो पड़े. उन्होंने कहा, “पापा बहुत इमोशनल हैं और उनसे मिलना हमेशा मेरे लिए एक इमोशनल अनुभव होता है.”