दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम बनने वाले हैं पेरेंट्स, प्यारी सी फोटो शेयर कर के किया ऐलान

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए प्रेग्नेंसी का ऐलान किया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम बनने वाले हैं माता-पिता
नई दिल्ली:

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. कपल ने रविवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए प्रेग्नेंसी की घोषणा की. कपल ने इंस्टाग्राम पर संयुक्त पोस्ट साझा किए और खुलासा किया कि यह "उनके जीवन का सबसे खूबसूरत चरण है." शोएब द्वारा साझा किए गए पोस्ट में कपल कैमरे की ओर अपनी पीठ किए दिख रहा है, जिसमें दोनों ने व्हाइट ड्रेस और मैचिंग कैप पहना है. दीपिका की टोपी पर लिखा है, "मॉम-टू-बी", जबकि शोएब की कैप पर लिखा है, "डैड-टू-बी." पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "आभार, खुशी, उत्साह और साथ ही घबराहट से भरे दिलों के साथ इस खबर को आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं. हमारी जिंदगी का ये सबसे खूबसूरत चरण है. Yessss हम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं !! जल्द ही पितृत्व को गले लगाने जा रहे हैं.

पोस्ट साझा करने के तुरंत बाद  उनके इंडस्ट्री के फ्रेंड्स ने उन्हें शुभ कामनाएं देनी शुरू कर दी. गौहर खान ने लिखा, "अल्लाह आप दोनों को इस नई यात्रा पर आशीर्वाद दे. आमीन." ससुराल सिमर का की को एक्टर अविका गोर ने लिखा, "हे भगवान!!!!!" चारु असोपा ने लिखा, "बधाई हो."दीपिका कक्कड़ द्वारा साझा की गई एक अन्य पोस्ट में उन्हें जूतों की एक प्यारी जोड़ी के साथ कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. इसे उन्होंने कैप्शन दिया है, "हर पल अच्छा रहेगा, जब आपके कदम हमारे साथ जुड़ेंगे. Yessss हम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं !! अपने बच्चे के लिए आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है.

Advertisement

बता दें कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम को उनके लोकप्रिय शो ससुराल सिमर का के सेट पर प्यार हो गया था. कई सालों तक डेट करने के बाद उन्होंने 2018 में शादी कर ली थी.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी भीषण आग पर प्राथमिक जांच में क्या मिला?